Rakhi Sawant Brother On Adil Khan Durrani: ‘बिग बॉस’ फेम एक्ट्रेस राखी सावंत (Rakhi Sawant) अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट में रहती हैं. शादी, धोखा, पुलिस केस और धोखा, राखी की जिंदगी में कई ड्रामे चल रहे हैं. हाल ही में, राखी सावंत ने पति आदिल खान दुर्रानी (Adil Khan Durrani) से शादी की थी. अब एक्ट्रेस का कहना है कि आदिल पहले से ही शादीशुदा हैं. अब उनके भाई राकेश सावंत (Rakesh Sawant) ने भी इस पर बयान दिया है.


राखी सावंत का पति निकला शादीशुदा


राखी सावंत के भाई ने मीडिया संग बातचीत में कहा कि एक्ट्रेस जो कुछ भी कह रही हैं, वो सच है. राखी कोई ड्रामा नहीं कर रही हैं. राकेश ने कहा, “राखी के लिए बहुत टफ है. जो आज उसे पता चला है कि आदिल पहले से ही शादीशुदा था. उसने कितनी लड़कियों को बर्बाद किया है. राखी को कई सारी लड़कियों के फोन आए. लड़कियों ने कहा कि आदिल ने उन्हें भी मारने की कोशिश की. वह चीटर था. पैसे गाड़ी चोरी करता था.”


राखी के भाई ने आदिल पर किए कई खुलासे


राकेश सावंत ने आगे कहा, “उसके ऊपर जितने केसेज़ हैं, सब बाहर आ रहे हैं. उसे (राखी) को जो आज पता चला है, उसे आदिल से लड़ने की और हिम्मत मिली है. अब वह दिल खोलकर लड़ेंगी और मीडिया व लोगों को भी पता चल गया कि राखी ड्रामा क्वीन नहीं है. चीटर निकला आदिल और चोर निकला. ये जो केसेस निकला, उसने राखी को बुरी तरह मारा है, रिपोर्ट देखा है सभी ने, राखी ने हिम्मत करके ये सब किया है. ताकि हर लड़की को मालूम पड़े कि रोना नहीं है, सहना नहीं है.”


पुलिस हिरासत में आदिल


राखी सावंत ने आदिल खान पर मारपीट का आरोप लगाकर उसे अरेस्ट करवा दिया है. बीते दिन मुंबई पुलिस ने आदिल को हिरासत में ले लिया था. राखी ने खुलासा किया था कि आदिल उन्हें मारने की कोशिश कर रहा था. आज उन्हें अंधेरी कोर्ट में पेश किया गया.


यह भी पढ़ें- Rakhi Sawant Ex Husband: आदिल को लेकर अब राखी के एक्स पति ने भी दिया बयान, कहा- 'ये उनके लिए सबक जो लव जिहाद...'