Smriti Irani Career: एक्ट्रेस से नेता बनीं स्मृति ईरानी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में स्मृति ईरानी ने अपने शुरुआती करियर के बारे में खुलकर बातचीत की. साथ ही स्मृति ने अपने शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' से जुड़ी अपनी बेहतरीन यादों के बारे में खुलासा किया है. इसके अलावा उन्होंने अपनी पहली तनख्वाह के बारे में भी खुलासा किया.


स्मृति ईरानी ने 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के सेट से कीं यादें ताजा


टीवी एक्ट्रेस रहीं स्मृति ईरानी ने अपने सबसे फेमस शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' से जुड़ी अपनी पसंदीदा यादों के बारे में बात की. उन्होंने कहा 'हर बार डायलॉग बोलने के बीच में अगर हीरो के बच्चे का फोन आ जाता था तो मेरी सजा ये होती कि सेट पर मौजूद सभी लोगों को एक-एक रसगुल्ला मिलना चाहिए.'






इतनी थी स्मृति ईरानी की पहली तनख्वाह


इंटरव्यू में बातचीत के दौरान स्मृति ईरानी ने ये भी शेयर किया कि उन्हें पहली तनख्वाह 200 रुपये मिली थी. स्मृति ने खुलासा किया कि उन्होंने फुटपाथ पर ब्यूटी प्रोडक्ट बेचकर ये कमाई की. इस बीच स्मृति ने कहा कि उन्हें कविता लिखने के लिए सम्मानित किया गया था और वह पहले कविताएं काफी गाती थीं.


साल 2003 में की भाजपा जॉइन


स्मृति ईरानी आज किसी पहचान का मोहताज नहीं है. पहले वह सिर्फ घर-घर में छाई थीं, लेकिन अब हर दिल पर राज करती हैं. साल 2000 में उन्हें क्योंकि सास भी कभी बहू थी में लीड रोल मिला. इस शो से वह काफी फेमस हो गई थीं. देशभर में फेमस होने के बाद साल 2003 में उन्होंने भाजपा जॉइन कर ली.






इसके बाद वह राजनीति की दुनिया में लगातार सफलता की सीढ़ियां चढ़ती चली गई. इसके बाद में मोदी सरकार में मंत्री स्मृति ईरानी राजनीति की दुनिया का चमकता सितारा बन गईं. अपने बेबाक अंदाज की वजह से वह सुर्खियों में बनी रहती हैं.


 


 


यह भी पढ़ें: महज 3 करोड़ में बनी इस फिल्म से दो आउटसाइडर्स ने किया था डेब्यू, क्रिटिक्स ने नकारा लेकिन बॉक्स ऑफिस पर हुई धांसू कमाई