Bigg Boss 15: कलर्स टीवी के पॉपुलर शो बिग बॉस 15 का दूसरा हफ्ता शुरू हो गया है और घरवाले जमकर घर में बवाल मचा रहे हैं. इस बार का सीजन काफी एंटरटेनिंग है क्योंकि पहले हफ्ते से ही कंटेस्टेंट ने भरपूर मसाला देना शुरू कर दिया है. घर में खूब लड़ाई झगड़े और तोड़फोड़ देखने को मिली हैं, जिसके बाद घर के माहौल को ठीक करने के लिए इस वीकेंड पर सिंगर आस्था गिल बिग बॉस के घर में पहुंची, आस्था ने यहां अपने गाने नागिन... पर घरवालों को खूब नचाया. 


'नागिन' गाने पर नांचे घरवाले


दरअसल रविवार को वीकेंड का वार में आस्था गिल, अर्जुन बिजलानी के साथ अपने गाने सांवरियां के प्रमोशन के लिए पहुंची थीं. जिसके बाद उन्होंने शो के होस्ट सलमान खान के साथ मस्ती भी की और अपना गाना गाकर सुनाया. इसके बाद आस्था और अर्जुन घर के अंदर भी गए, जहां उन्होंने घरवालों के साथ डांडिया नाइट्स मनाई. इस दौरान उन्होंने कई गाने गाए और फिर अपने सुपर हिट गाने नागिन पर पूरे घर को नचाया. ये गाना आस्था गिल और अकासा सिंह ने गाया है. अकासा घर में कंटेस्टेंट भी हैं. इसलिए आस्था ने इस गाने को उनके लिए खासतौर पर गुनगुनाया. जिसके बाद सभी घरवाले जमकर मस्ती करते दिखाई दिए.



बिग बॉस के पहले वीकेंड पर एलिमिनेशन भी देखने को मिला. शो के आखिर में जब सलमान खान ने नोमिनेशन का जिक्र किया तो सभी घरवाले सहम गए, क्योंकि कोई भी पहले हफ्ते में घर से बाहर होना नहीं चाहेगा लेकिन नियमों के मुताबिक एलिमिनेशन का वक्त आया. पहले हफ्ते में खुद को चीता बताने वाले कंटेस्टेंट साहिल श्रॉफ को सबसे कम वोट मिले, जिसकी वजह से उन्हें घर से बाहर होना पड़ा. 


ये भी पढे़ं-


Wedding Bells: शादी से पहले अंकिता लोखंडे ने शेयर की Good News, व्बॉयफ्रेंड Vicky Jain के घर बसाने की प्लानिंग पूरी


Janhvi Kapoor Retro Look: रेट्रो लुक में Janhvi Kapoor ने फिर बढ़ाया इंटरनेट का पारा, साड़ी में एक्ट्रेस की तस्वीरें देख आप भी खो बैठेंगे होश