Sidharth Sagar From Comedy Circus Is Again Admitted To Rehab Due To Drugs: दूसरों को हंसाने वाले स्टैंडअप कॉमेडियन खुद ड्रग्स के जंजाल से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. कॉमेडी सर्कस में काम करने वाले  सिद्धार्थ को दूसरी बार पुनर्वास केंद्र (rehab centre) भेजा गया है. पिछली बार भी जब ड्रग्स लेने के कारण उनकी हालत बिगड़ी थी तो उन्हें उनकी मां अलका सागर ने रिहैब सेंटर में भर्ती कराया था. वहां कुछ दिन रहने के बाद जब सिद्धार्थ की हालत में सुधार हुआ तो वे फिर से कॉमेडी सर्कस में एक्टिव हो गए थे.


फराह खान द्वारा जज किए जाने वाले कॉमेडी शो में सिद्धार्थ अपने परफॉर्मेंस से आजकल सभी का दिल जीत रहे हैं. पिछले महीने की 26 तारीख को भी सिद्धार्थ को पुनर्वास केंद्र में भर्ती करना पड़ा था. भारी मात्रा में ड्रग्स लेने के वजह से बार-बार सिद्धार्थ को समस्या हो रही है.


क्या कहना है सिद्धार्थ की मां का –


टाइम्स ऑफ इंडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार इस बारे में सिद्धार्थ की मां का कहना है कि, उन्हें पुलिस स्टेशन से फोन किया गया था कि सिद्धार्थ बहुत ही खराब मानसिक स्थिति में हैं. उस समय अलका ने उन्हें रिहैब सेंटर में एडमिट किया था. हालत सुधरने पर सिद्धार्थ फिर से काम करने लगे थे. सिद्धार्थ का मां ने आगे बताया कि वे अपने बेटे के साथ हमेशा रहना चाहती हैं लेकिन कुछ व्यक्तिगत कारणों से उन्हें अपने घर दिल्ली जाना पड़ा.


अच्छी बात यह थी कि सिद्धार्थ की हालत जितनी बार भी बिगड़ी उन्हें हर बार अपनी मां का नाम और फोन नंबर याद रहता था. इससे सिद्धार्थ को मदद पहुंचाने में आसानी होती थी.


सिद्धार्थ की मां का यह भी कहना था कि जब भी सिद्धार्थ को जरूरत पड़ती है उसका परिवार ही मदद के लिए आगे आता है. ऐसे में किसी दोस्त, किसी साथी का कोई रोल नहीं होता लेकिन सिद्धार्थ इस बात की इंपॉर्टेंस को नहीं समझते.


Kartik Aryan के फिटनेस ट्रेनर Samir Jaura से जानें कौन सी Exercises बनाएंगी आपको फिट


Hair Care For Men: अगर जल्दबाजी में नहीं करते हैं कंडिशनर तो बदलें अपना रूटीन और जानें क्यों जरूरी है लड़कों के लिए कंडिशनर