shweta tiwari to rakhi sawant: राखी सावंत ने हाल ही में आदिल खान दुर्रानी पर कई चौंकाने वाले आरोप लगाए. आदिल खान दुर्रानी ने उन पर कई गंभीर आरोप भी लगाए थे. उनके झगड़े अब काफी गंदे होते जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि शादी के 8 महीनों में आदिल उनको बहुत पीटता था. राखी ने यह भी कहा कि उसने उसे मारा और उसे इस्लाम कबूल करने के लिए मजबूर किया. ये सारी बातें शेयर करते हुए राखी रो पड़ीं. 


 इन एक्ट्रेसेस ने अपने पतियों पर लगाया घरेलू हिंसा का आरोप


उन्होंने आगे कहा कि जब वे पहली बार मैसूर में मिले तो उन्होंने उसके साथ बलात्कार भी किया. राखी से पहले कई अभिनेत्रियां घरेलू हिंसा पर खुल कर बोल चुकी हैं. श्वेता तिवारी की निजी जिंदगी हमेशा चर्चा का विषय रही है. उन्होंने अपने पहले पति राजा चौधरी पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था. फिर उसने उससे तलाक के लिए अर्जी दायर की. बाद में उन्होंने अभिनव कोहली से शादी की लेकिन फिर से उन्होंने उन पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया.


 






वहीं रश्मि देसाई की शादी नंदीश संधू से हुई थी. हालांकि, उनकी शादी अच्छी नहीं रही. रश्मि ने अपनी शादी को अपमानजनक बताया था. साथ ही करण मेहरा पर निशा रावल के आरोपों ने सभी को चौंका दिया. उन्होंने अपने पति के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज किया और सबूत भी मीडिया के सामने दिखाए. एक्ट्रेस दलजीत की पहली शादी शालीन भनोट से हुई थी. एक्ट्रेस ने उन पर घरेलू दुर्व्यवहार और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया. इसके अलावा दलजीत ने दहेज उत्पीड़न और हत्या के प्रयास की भी शिकायत की थी.


इसके अलावा टीवी एक्ट्रेसेस चाहत खन्ना ने 2013 में फरहान मिर्जा से शादी की थी. उन्होंने उन पर यौन और मानसिक शोषण का आरोप लगाया था. डिंपी ने एक रियलिटी शो में राहुल महाजन से शादी की थी. हालांकि, शादी के चार महीने बाद ही इस कपल ने अलग होने का फैसला कर लिया. डिंपी ने खुलासा किया था कि राहुल ने उनका शारीरिक शोषण किया. 


 


यह भी पढ़ें: National Film Awards 2023: नेशनल फिल्म अवॉर्ड में Sardar Udham ने जीते बेस्ट हिंदी फिल्म सहित पांच अवॉर्ड, डायरेक्टर शूजीत सरकार बोले- शुक्रिया