Saba Ibrahim Trolled: टीवी के पॉपुलर एक्टर शोएब इब्राहिम की बहन सबा इब्राहिम भले की एक्टिंग की दुनिया में एक्टिव ना हो, लेकिन वो अपने यूट्यूब व्लॉग की वजह से हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं. लेकिन अब एक बार फिर सबा अपनी एक तस्वीर की वजह से ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं.चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला....


सबा इब्राहिम फिर हुईं ट्रोल


दरअसल सबा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. जहां पर फैंस के साथ अपने ससुराल और मायके की हर अपडेट शेयर करती हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी ननद बबली के ब्राइडल शावर की एक फोटो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की है. जिसमें वो विंटर लुक में नजर आ रही है. सबा ने फोटो में एक मोटी जैकेट पहनी है और सिर पर दुपट्टा ओढ़ा हुआ है. उनके साथ उनके पति और बाकी फैमिली भी नजर आ रही है.



जानिए क्यों यूजर्स ने सुनाई खरी-खोटी


इसी तस्वीर को लेकर अब सबा इब्राहिम सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल हो रही हैं. दरअसल फोटो को शेयर करते हुए सबा ने लिखा, ‘बबली का ब्राइड टू बी..’ जिसकी वजह से यूजर्स उन्हें तरह-तरह की बातें सुना रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट में लिखा, ‘ ब्राइडल शावर होता है वो सबा..’ इसके अलावा कुछ लोग सबा के लुक को लेकर भी अजीबोगरीब कमेंट करते हुए दिखाई दिए. 


वहीं इससे पहले सबा को इस बात के लिए ट्रोल किया गया था कि वो ट्रेवलिंग के बाद बिना फ्रेश हुए दीपिका कक्कड़ की बेटे रुहान से मिलने पहुंच गई. इस पर लोगों ने सबा से कहा कि ये लोग कैसे बिना फ्रेश हुए एक नन्हे से बच्चे के पास चले जाते हैं.


बात करें शोएब इब्राहिम के वर्कफ्रंट की तो एक्टर इन दिनों डांस रिएलिटी शो ‘झलक दिखलाजा’ में नजर आ रहे हैं. वहीं दीपिका इन दिनों अपने बेटे रुहान के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं.


ये भी पढ़ें-


Aadar Jain Vacation Pics: गर्लफ्रेंड अलेखा संग बाली में छुट्टियां मना रहे हैं आदर जैन, फैंस के साथ शेयर की रोमांटिक की तस्वीरें