Anupama Written Update: अनुपमा में इन दिनों दिखाया जा रहा है कि अनुपमा रेस्टोरेंट में काम कर रही हैं. यहां वो साफ-सफाई का काम करती हैं. लेकिन आने वाले दिनों में वो कुकिंग भी करती नजर आएंगी. दरअसल, रेस्टोरेंट काम बहुत ज्यादा है, और काम करने वाले लोग कम. तो अनुपमा का टीममेट शो के मालिक को बोलता है कि वो अनुपमा को भी कुकिंग करने दें ताकि काम थोड़ा कम हो जाए. 


फिर अनुपमा भी रिक्वेस्ट करती है कि उसे काम करने दिया जाए. उसे ज्यादा सैलरी नहीं चाहिए. वो बस एक रेपुटेड शेफ के तौर पर काम सीखना चाहती है. फिर शो के मालिक यशपाल मान जाते हैं और अनुपमा खुश हो जाती है. 


आध्या देगी दोस्तों को पार्टी


वहीं आध्या प्लान करती है कि उसे अपने दोस्तों को पार्टी देनी है तो अनुज कहता है कि वो इतने कम समय में कैसे सबकुछ प्लान करेगा. वहीं अनुज फील करता है कि आध्या कुछ छुपा रही है और उसे कुछ परेशान कर रह है. इसीलिए वो पार्टी देना चाहती है. फिर श्रुति कहती है कि वो सबकुछ अरेंज कर देगी. 


श्रुति अनुज से कहती है कि वो अपने फेवरेट रेस्टोरेंट से पार्टी के लिए खाने का इंतजाम कर देगी. फिर श्रुति अनुपमा से रिक्वेस्ट करती है कि वो आध्या की पार्टी के लिए कुकिग करे तो अनुपमा कहती है कि उसे अपने बॉस से पूछना होगा. फिर श्रुति अनुपमा से कहती है कि प्लीज उसकी बेटी का खातिर वो आ जाए. अनुपमा जवाब में कहती है कि अगर उसके बॉस परमिशन दे देंगे तो वो आ जाएगी.  


अब देखना होगा कि क्या अनुपमा और अनुज आध्या की पार्टी में एक-दूसरे मिलते हैं या नहीं.


 


ये भी पढ़ें- साउथ डेब्यू करने जा रहीं जाह्ववी कपूर ने मां श्रीदेवी से किया खुद को कंपेयर, कहा- 'लोग उन्हें तोता कहते थे और अब मैं...'