Dipika Kakar Shoaib Ibrahim Vlog: शोएब इब्राहिम की बहन सबा ने अपना जन्मदिन एक शानदार पार्टी के साथ मनाया. शोएब और दीपिका ने सबा को महंगे गोल्ड जूलरी सेट और केक देकर सरप्राइज दिया. हालांकि, रूहान की परेशानी के कारण उन्हें पार्टी जल्दी छोड़नी पड़ी. 


शोएब इब्राहिम ने बहन सबा के बर्थडे पर दिया इतना महंगा तोहफा


दीपिका और शोएब ने अगले दिन सबा को फिर से गिफ्ट और केक देकर शॉक्ड कर दिया. सबा ने थैंक्यू बोलते हुए भाई और भाभी पर प्यार लुटाया और गाउन के लिए भी प्यार का जिक्र किया. व्लॉग में शोएब की झलक दिखला जा 11 रिहर्सल के बीटीएस क्लिप भी शामिल थे.


 दीपिका कक्कड़ ने फैंस को दिखाई झलक


शोएब इब्राहिम की बहन सबा ने हाल ही में अपने बर्थडे की पार्टी मनाई. टीवी कपल शोएब और दीपिका कक्कड़ ने सबा के बर्थडे को फैंस के साथ व्लॉग के जरिए शेयर किया. इस व्लॉग में जिस चीज ने सबका ध्यान खींचा वह था जो शोएब और दीपिका ने सबा को गिफ्ट दिया था.


 


कपल ने सबा के जन्मदिन पर उन्हें एक महंगी गोल्ड जूलरी गिफ्ट में दी. सबा इस बात से काफी हैरान और खुश थीं. उन्होंने उन्हें धन्यवाद दिया. सेलिब्रेशन के अगले दिन शोएब ने उनके लिए केक भी मंगवाया और करीबी लोगों के साथ केक कटिंग सेरेमनी का लुत्फ उठाया.


बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए शोएब और दीपिका शानदार आउटफिट में नजर आए. उन्होंने सभी के साथ पार्टी में खूब एंजॉय किया, लेकिन रूहान को परेशानी होने की वजह से वे पार्टी से जल्दी चले गए. अगली सुबह शोएब और दीपिका ने एक बार फिर सबा को सरप्राइज दिया और इस बार उन्होंने गिफ्ट और केक दिया. सबा ने अपने परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में केक काटा.


 


शोएब ने कहा, 'हम आपको कल रात पार्टी में गिफ्ट देना चाहते थे लेकिन रुहान की तबीयत ठीक नहीं थी और इसलिए हमें जाना पड़ा. हालांकि, अब हम यहाँ हैं और इस बार हम आपके लिए एक बहुत ही खास उपहार लेकर आये हैं। हम उम्मीद कर रहे हैं कि आपको उपहार पसंद आएगा. 


 


यह भी पढ़ें: Christmas 2023: तेजस्वी प्रकाश से लेकर सुमोनी चक्रवर्ती तक, टीवी स्टार्स ने इस तरह सेलिब्रेट किया क्रिसमस