स्टार प्लस पर दिखाए जाने वाला टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' भारतीय टेलीविजन के टॉप शो में से एक है. इसमें मोहसीन खान और शिवांगी जोशी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. अब, इस शो का स्पिन-ऑफ वर्जन अभिनेता शहीर शेख और रिया शर्मा पर आधारित होगा. इस शो का नाम 'ये रिश्तें हैं प्यार के' रखा गया है.
यह शो बीती रात स्टार प्लस पर प्रीमियर किया गया. कल के एपिसोड की बात करें तो ये रिश्ता क्या कहलाता है के शीर्श कलाकारों- नायरा और कार्तिक ने ही स्पिन-ऑफ वर्जन में हिस्सा लेने वाले किरदारों का स्वागत किया.
इस नई शुरुआत के बारे में शहीर ने एक मशहूर अखबार को कहा था कि वह इस शो का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हैं. इस शो में वह जो करने जा रहे हैं वह उनके बाकी शोज से अलग है. उनका कहना है कि वह एक कलाकार के रूप में दर्शक उनमें एक नया आयाम देख पाएंगे.
रिया ने कहा, ''राजन सर के साथ काम करना अद्भुत है और वह बहुत ही जमीनी व्यक्ति हैं.'' अभिनेत्री का कहना है कि निर्माता ने व्यक्तिगत रूप से उन्हें उनके कैरेक्टर के बारे में बताया
मोहसीन ने भी इस सीरीज के बारे में अपनी बाते रखते हुए कहा कि ये रिश्तें हैं प्यार के की पूरी कास्ट बहुत होनहार लग रही है और वह खुश हैं कि उन्हें रिया शर्मा और कावेरी प्रियम के साथ काम करने का मौका मिला. अभिनेता का कहना है कि शिवांगी ने काम करने वाली लड़कियों से कहा कि वे कड़ी मेहनत करें और सिर्फ ध्यान केंद्रित करें.