कॉमेडियन कपिल शर्मा अक्सर किसी न किसी वजह से ट्रोल्स के निशाने पर रहते हैं. अगर कपिल कुछ न भी करें तो ट्रोल्स किसी न किसी वजह से उन्हें निशाने पर लेने की कोशिश करते रहते हैं. हाल ही में कपिल ने एक इवेंट में ट्रोल्स की तुलना एक ऐसे बच्चे से की है जो बिना प्लानिंग के दुनिया में आ जाते हैं. कपिल ने कहा कि मैं पहले तो इन सब पर ध्यान देता था. लेकिन अब मैं इन सब को इग्नोर कर देता हूं.


मीडिया से बात करते हुए, जब कपिल से पूछा गया कि वह सोशल मीडिया पर ट्रोल्स को कैसे संभालते हैं? इस पर कपिल ने कहा, "सोशल मीडिया पर तीन प्रकार के फॉलोवर्स हैं, एक प्रशंसक हैं, दूसरे प्रशंसक हैं जो आलोचक भी हैं और तीसरी नस्ल वेले (बेकार) वालों की है. मैं उन प्रशंसकों को धन्यवाद देता हूं जो आपको आपकी कमी बताते हैं. ये अपनी आलोचना से आप में रचनात्मकता लाते हैं. लेकिन तीसरी नस्ल के पास कोई काम नहीं है, ये सिर्फ नकारात्मकता फैलाते हैं."





कपिल ने आगे कहा, "ये लोग बिना प्लानिंग के पैदा हुए बच्चों की तरह हैं. लेकिन मैं समझ गया हूं कि उन्हें अनदेखा करने का एकमात्र तरीका उन पर ध्यान नहीं देना है. शुरू में तो मैं इन पर प्रतिक्रिया करता था. लेकिन अब मैंने उन्हें अनदेखा करना शुरू कर दिया है. मुफ्त डेटा उपलब्ध है, लोग हमेशा फोन पर होते हैं और सोशल मीडिया पर बकवास बात करते हैं."





कपिल कई बार ट्रोल्स के निशाने पर आए हैं. को-स्टार सुनील ग्रोवर के साथ विवाद होने के बाद उन्हें बहुत ज्यादा ट्रोल किया गया था. इन सबकी वजह से कपिल डिप्रेशन में भी चले गए थे. लोकप्रिय कॉमेडियन ने पिछले साल दिसंबर में गिन्नी चतरथ से शादी कर ली थी. फिलहाल कपिल शर्मा का शो 'द कपिल शर्मा शो' काफी अच्छा चल रहा है.


गोवा में नए सीएम के नाम को लेकर बीजेपी और सहयोगी दलों के बीच बढ़ी गहमागहमी