Bhabi ji Ghar Par Hain Fame Shilpa Shinde Revelation: ‘भाबी जी घर पर हैं’ (Bhabiji Ghar Par Hain) हैं शो को टीवी के पॉपुलर सीरियल में से एक माना जाता है. ये एक ऐसा शो है जिसे हर उम्र के लोग देखना पसंद करते हैं, और बेहद एंजॉय भी करते हैं. लेकिन इतनी पॉपुलैरिटी के बाद भी अभी तक शो से कई सितारे अलविदा कह चुके हैं. उन्हींं में से एक हैं शिल्पा शिंदे. बिग बॉस विनर और एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) शो में अंगूरी भाभी की भूमिका में नजर आ रही थीं. हालांकि अचानक से उन्होंने शो को छोड़ा तो सबको तगड़ा झटका लगा.


शिल्पा शिंदे को अंगूरी भाभी की भूमिका में खूब पसंद किया गया था. लेकिन 2016 में सीरियल के मेकर्स से शिल्पा का विवाद हुआ और एक्ट्रेस ने इस शो को छोड़ने का फैसला ले लिया. एक इंटरव्यू के दौरान शिल्पा शिंदे ने खुलासा किया था कि आखिर मेकर्स से किस बात पर उनका विवाद हुआ था. दरअसल मेकर्स से शिल्पा शिंदे ने अपनी फीस बढ़ाने की मांग कर दी थी, जिसपर मेकर्स और उनमें बात नहीं बन पाई. ये बात बाद में इतनी बिगड़ गई थी कि शिल्पा ने शो को छोड़ना ही सही समझा.



ये भी पढ़ें:- Shaktimaan: 300 करोड़ रुपये के बजट के साथ बनेगी 'शक्तिमान', फिल्म के हीरो पर कहा- मेरे बिना ये फिल्म संभव नहीं


इस बारे में बात करते हुए शिल्पा ने कहा था कि आखिर मांगा क्या था मैंने? इस सीरियल के लिए मैंने अपनी पूरी जान लगा दी थी, और बहुत मेहनत की थी. शिल्पा (Shilpa) ने ये भी कहा था कि उन्होंने जिस सलीके के संग अंगूरी भाभी (Angoori Bhabhi)की भूमिका निभाई थी, वो काफी पॉपुलर हुआ था. आगे शिल्पा (Shilpa) कहती हैं आखिर गलत क्या था इसमें? ये तो एक बेहद ही छोटा सा इश्यू था. जिसको बहुत ही आसानी के संग हल किया जा सकता था. लेकिन मेकर्स की तरफ से इस मुद्दे को बहुत ही बड़ा बना दिया गया.


शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) ने जब शो को अलविदा कह दिया तो उनकी जगह शुभांत्री अत्रे (Shubhangi Atre) ने ले ली थी, और अब तक वो ही अंगूरी भाभी बन सबका एंटरटेनमेंट कर रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शुभांगी (Shubhangi) को शिल्पा शिंदे (Shilpa) ने कॉपी कैट कहा था. हालांकि शुभांगी (Shubhangi) ने इन सबके बारे में बात करते हुए कहा कि वो सिर्फ कैरेक्टर ही प्ले कर रही हैं.


ये भी पढ़ें:- जब इस फिल्म की शूटिंग के दौरान Shahrukh Khan के साथ हो गया था बड़ा हादसा, बाल-बाल बची थी जान