Mukesh Khanna On Shaktimaan: अगर हम ये कहें है कि, सुपरहीरो पर आधारित शो ‘शक्तिमान’ (Shaktimaan) 90 के दशक के बच्चों का सबसे फेवरेट शो था, तो ये गलत नहीं होगा. डीडी नेशनल पर साल 1997 में शुरू होने वाले इस शो को देखने के लिए उस जमाने में बच्चे समय से पहले ही टीवी ऑन करके बैठ जाते थे. ऐसा कह सकते हैं कि, 90 के दशक के बच्चों के लिए ये एक ड्राम नहीं, बल्कि इससे उनके इमोशंस जुड़े हैं. अब 17 साल बाद एक बार फिर ये सीरियल देखने को मिलेगा, लेकिन फिल्म के रूप में.


शो में ‘शक्तिमान’ का किरदार निभाने वाले मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने कुछ समय पहले ही ‘सोनी पिक्चर्स इंटरनेशनल प्रोडक्शंस’ के साथ फिल्म बनाने की घोषणा की थी और अब एक्टर ने इसके बजट के बारे में बात की है. साथ ही उन्होंने ये भी खुलासा किया कि, लोग उन्हें कहते थे कि, उन्हें ‘शक्तिमान’ का दूसरा पार्ट भी लाना चाहिए. अब इन सबके बारे में मुकेश खन्ना ने ‘अमर उजाला’ को दिए एक लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया है.


3 करोड़ रुपये बजट के साथ बनेगी शक्तिमान


मुकेश खन्ना ने कहा, “यह प्रोजेक्ट कई सालों बाद मेरे पास आया है. लोग मुझे शक्तिमान 2 बनाने के लिए कहते थे. मैं शक्तिमान को टीवी पर वापस नहीं लाना चाहता था. बातचीत के बाद मैंने सोनी की टीम से हाथ मिलाया और बाद में इस खबर को सार्वजनिक किया. लोग जानना चाहते हैं कि, आगे क्या हो रहा है? अब मैं उन्हें क्या बताऊं? यह कम से कम 300 करोड़ रुपये की बड़ी फिल्म है. सब कुछ फाइनल होने तक इसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं बता सकता.”


कौन बनेगा शक्तिमान?


शक्तिमान ने ये बताया है कि, 300 करोड़ रुपये की बड़ी बजट वाली इस फिल्म को बनने में समय लगेगा, लेकिन ये फिल्म एक देसी कॉन्सेप्ट पर आधारित होगी. उन्होंने कहा, “यह फिल्म भले ही स्पाइडर-मैन के निर्माता बना रहे हैं, लेकिन शक्तिमान देसी होगी. मैंने फिल्म की कहानी अपने तरीके से तैयार की है. मेरी उनसे एक ही शर्त थी कि, वे कहानी को नहीं बदलेंगे. लोग पूछ रहे हैं कि, शक्तिमान कौन बनेगा? यह भी अपने आप में एक बहुत बड़ा सवाल है, जिसका मैं जवाब नहीं दूंगा, लेकिन यह भी तय है कि मुकेश खन्ना के बिना शक्तिमान नहीं होगा. क्योंकि अगर कोई और शक्तिमान बन जाएगा, तो पूरे देश को ये स्वीकार नहीं होगा.” आपको बता दें कि, 'शक्तिमान' का निर्माण मुकेश खन्ना ने ही किया था.


यह भी पढ़ें-


ऐसी आलीशान जिंदगी जीते थे 'अनोखे लाल सक्सेना', 50 लाख की नौकरी छोड़ आज निभा रहे पागल का किरदार!


मुंबई केवल उनके लिए है जो टफ कॉम्पटिशन से निपट सकते हैं : Piyush Mishra