Shilpa Shinde Unknown Fact: शिल्पा शिंदे टीवी की सबसे चहीती एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जिन्होंने छोटे पर्दे पर कई आइकॉनिक किरदार निभाए. इनमें से एक ‘अंगूरी’ था. ‘भाबी जी घर पर है’ (Bhabi Ji Ghar Par Hai) में अंगूरी बनकर शिल्पा शिंदे ने घर-घर में नाम कमाया. इसी पॉपुलैरिटी की बदौलत उन्हें ‘बिग बॉस 11’ में इतना प्यार मिला कि वह सीजन की विनर बन गईं. वह भले ही टीवी की कामयाब एक्ट्रेसेस में से एक हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनके पिता नहीं चाहते थे कि वह इंडस्ट्री में आए.


शिल्पा की एक्टिंग के खिलाफ था परिवार


28 अगस्त 1977 में जन्मीं शिल्पा शिंदे का बचपन से ही एक्टिंग का ख्वाब था, लेकिन उनका परिवार इसके खिलाफ था. स्टार्स अनफोल्डेड के मुताबिक, शिल्पा की फैमिली नहीं चाहती थी कि वह एक्टिंग फील्ड में कदम रखे, लेकिन परिवार के खिलाफ जाकर एक्ट्रेस ने अपने सपनों को पंख देने की ठानी और तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री से करियर की शुरुआत की.


इस शो ने दिलाई पहचान


शिल्पा ने कई फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाई, लेकिन जब कुछ हाथ नहीं लगा तो उन्होंने छोटे पर्दे पर कदम रखने का फैसला किया. उन्होंने 2001 में ‘कभी आए ना जुदाई’ से करियर की शुरुआत की और ‘भाभी’, ‘तुम बिन जाऊं कहां’, ‘हातिम’, ‘संजीवनी’, ‘मिस इंडिया’, ‘मेहर’, ‘मायका’ जैसे शोज में काम किया. उन्हें पॉपुलैरिटी टीवी शो ‘भाबी जी घर पर है’ में अंगूरी भाभी के रोल से मिला.


‘बिग बॉस’ के बाद से गायब हैं शिल्पा


‘बिग बॉस 11’ का विनर बनने के बाद शिल्पा शिंदे छोटे पर्दे से दूर हैं. उन्होंने इस शो के बाद करियर में उड़ान भरने की कोशिश की थी, लेकिन अभी तक कुछ खास सफलता नहीं मिली. उन्होंने रियलिटी शो के बाद ‘गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान’ में काम किया था, लेकिन अचानक उन्होंने शो छोड़ दिया था. फिर वह ‘झलक दिखला जा 10’ में भी दिखीं. आखिरी बार उन्हें ‘मैडम सर’ में देखा गया, जिसकी वजह से काफी कॉन्ट्रोवर्सी भी हुई थी, क्योंकि उन्हें अचानक शो से हटा दिया गया था. 


यह भी पढ़ें- लाल लहंगे में सजीं प्रेग्नेंट Tanvi Thakkar ने मैटरनिटी शूट में फ्लॉन्ट किए अपने स्ट्रेच मार्क्स, गायत्री मंत्र ने खींचा ध्यान