Tanvi Thakkar Maternity Photoshoot: ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) फेम एक्ट्रेस तन्वी ठक्कर के घर में जल्द ही एक नन्हा मेहमान आने वाला है. 38 साल की एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही एक बच्चे को जन्म देने वाली हैं. इन दिनों एक्ट्रेस की मैटरनिटी फोटोशूट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. लाल जोड़े में एक्ट्रेस का ग्लो देखते ही बन रहा है.


तन्वी ठक्कर का खूबसूरत फोटोशूट


कुछ दिन पहले तन्वी ठक्कर ने लाल लहंगे में एक मैटरनिटी फोटोशूट कराया था, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रही हैं. तस्वीरों में एक्ट्रेस लाल रंग के लहंगा-चोली में पोज दे रही हैं. उन्होंने ट्रांसपेरेंट दुपट्टे के पल्लू से अपना चेहरा ढका था. एक्ट्रेस ने गोल्डन चोकर, इयररिंग्स, मांग टीका, नथ, हाथ फूल और बैंगल्स से अपने लुक को पूरा किया था.






तन्वी ने फ्लॉन्ट किए स्ट्रेच मार्क्स


कम मेकअप और हल्के लाल लिपस्टिक व बिंदी में तन्वी ठक्कर की खूबसूरती देखने लायक थी. एक्ट्रेस ने अपने फोटोशूट में सिर्फ अपना बेबी बंप ही नहीं, बल्कि अपने स्ट्रेच मार्क्स भी गर्व के साथ फ्लॉन्ट किया था. हालांकि, सबसे ज्यादा ध्यान जिस चीज ने खींचा, वह तन्वी ठक्कर के पीछे लिखा गायत्री मंत्र था. एक्ट्रेस ने गायत्री मंत्र के सामने फोटोशूट कराकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. लोगों को तन्वी की ये तस्वीरें काफी पसंद आ रही हैं. लोग उन्हें लाल परी, गॉर्जियस और ब्यूटीफुल जैसे कॉम्पलीमेंट्स दे रहे हैं.






तन्वी ठक्कर की गोद भराई रस्म


हाल ही में, तन्वी ठक्कर की गोद भराई रस्म भी आयोजित की गई. एक्ट्रेस ने बेबी शॉवर में येलो कलर की बनारसी साड़ी पहनी थी, जिसे उन्होंने पिंक ब्लाउज के साथ पेयर किया था. एक्ट्रेस ने गोल्ड ज्वेलरी से अपने लुक को पूरा किया था. बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए तन्वी बहुत खूबसूरत लग रही थीं.






यह भी पढ़ें- विवादों में फंसी Priyanka Chahar, लगा चोरी करने का आरोप, अब एक्ट्रेस के खिलाफ होगा केस! जानें पूरा मामला