Sherlyn Chopra On Sajid Khan: कई मॉडल्स और अभिनेत्रियों के यौन शोषण के द्वारा MeToo के आरोपी बने फिल्ममेकर साजिद खान (Sajid Khan) को बिग बॉस में प्रतियोगी के तौर पर लिये जाने से अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) कलर्स चैनल और शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) से बेहद नाराज हैं. शर्लिन चोपड़ा ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत करते हुए बताया कि, साजिद खान को बिग बॉस के घर से बाहर निकालने के लिए उनके वकीलों की ओर से बिग बॉस बनाने वाली कंपनी 'एंडमॉल शाइन प्राइवेट इंडिया लिमिटेड और सलमान खान को कानूनी नोटिस भेज दिया गया है.


बिग बॉस मेकर्स और सलमान खान पर बरसीं शर्लिन


शर्लिन का दावा है कि, 2005 में जब उनके पिता की मौत हुई थी और जब वो काफी डिस्टर्ब थीं, तो उसके चंद दिनों के भीतर ही साजिद खान ने एक फिल्म ऑफर करने के बहाने उन्हें जबरन अपना प्राइवेट पार्ट दिखाया था और उसे रेट करने के लिए कहा था. शर्लिन ने साजिद को बिग बॉस के घर में लेने के लिए शो के होस्ट सलमान खान पर भी अपनी नाराजगी जाहिर की और कहा कि, 'आखिर उन्हें एक यौन शोषण के आरोपी को घर में लेने की क्या जरूरत थी और क्यों वो एक ऐसे शख्स के साथ अपनी दोस्ती निभाकर उन्हें अपना दागदार दामन साफ़ करने का मौका दे रहे हैं?'


Bigg Boss 16: ‘साजिद खान अपनी सजा काट चुके हैं...’ बिग बॉस से बाहर किए जाने की मांग पर FWICE ने दिया ये बयान


बिग बॉस में आना चाहती हैं शर्लिन चोपड़ा


शर्लिन ने कहा कि, अगर साजिद ने सलमान की किसी एक बहन के साथ ऐसे किया होता तो क्या तब भी साजिद को वो बिग बॉस के घर में लेते? शर्लिन का कहना है कि, आखिर सलमान चाहते तो साजिद आज बिग बॉस का हिस्सा नहीं होते. शर्लिन ने यह भी कहा कि, आखिर क्यों उन्हें और यौन शोषण का शिकार होने वाली लड़कियों को बिग बॉस के घर पर आमंत्रित नहीं किया जाता, उन्हें साजिद से सीधे तौर पर सवाल पूछने का मौका क्यों नहीं दिया जाता?






शर्लिन ने सलमान और मेकर्स को भेजा नोटिस


शर्लिन ने बताया कि, शो‌ का निर्माण करने वाली प्रोडक्शन कंपनी और होस्ट सलमान खान को कानूनी नोटिस भेजने के अलावा उन्होंने इस नोटिस की एक कॉपी राष्ट्रीय महिला आयोग को भी भेजी है. शर्लिन ने कहा कि, वो सस्ती लोकप्रियता बटोरने के लिए ये सब नहीं कर रही हैं बल्कि इस मसले को‌ लेकर वो वाकई काफी दुखी हैं और चाहती हैं कि, जल्द से जल्द साजिद को बिग बॉस के घर से बाहर निकाला जाए. शर्लिन ने ये भी कहा कि, अगर उन्हें बिग बॉस के लिए बुलावा आता है तो वह वहां जरूर जाएंगी. शर्लिन से जब पूछा गया कि, क्या वह साजिद के खिलाफ यौन शोषण संबंधी पुलिस केस भी दर्ज कराएंगी, इस मसले पर उन्होंने कहा कि, वह अपने वकीलों से संपर्क कर इस पर कोई फैसला लेने पर चर्चा कर रही हैं.


यह भी पढ़ें: DCW अध्यक्ष स्वाति मालीवाल बोलीं- मुझे रेप की धमकी मिल रही, साजिद खान को लेकर I&B मंत्री को लिखी थी चिट्ठी