Delhi News: दिल्ली महिला आयोग (Delhi Women Commission) की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल ने दावा किया है कि उन्हें (Swati Maliwal) सोशल मीडिया पर रेप की धमकी दी जा रही है. स्वाती मालीवाल ने दावा किया है कि ऐसा उनके साथ इसलिए हो रहा है क्योंकि उन्होंने रियलिटी शो बिग  बॉस में साजिद खान की एंट्री पर आपत्ति जताई थी.


मालीवाल ने ट्वीट किया "जबसे साजिद खान को बिग बॉस से बाहर करने के लिए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री को चिट्ठी लिखी है, तबसे मुझे इंस्टाग्राम पर रेप की धमकी दी जा रही है. जाहिर है ये हमारा काम रोकना चाहते हैं. दिल्ली पुलिस को शिकायत दे रही हूं कि एफआईआर दर्ज करें और जांच करें. जो लोग भी इनके पीछे है उनको अरेस्ट करें."


साजिद खान को बाहर करने की मांग की थी
दरअसल स्वाती मालीवाल ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को पत्र लिखकर फिल्म निर्माता साजिद खान के 'बिग बॉस 16' में एंट्री पर चिंता जताते हुए रियलिटी शो से उन्हें हटाने की मांग की थी. आयोग का कहना था कि मी-टू मूवमेंट के दौरान कई महिला पत्रकारों और अभिनेत्रियों ने साजिद खान द्वारा कथित यौन उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाई थी.






10 महिलाओं ने साजिद खान के खिलाफ लगाया आरोप
बीते दिनों महिला आयोग ने ट्वीट करते हुए ऐसी 10 महिलाओं की जानकारी दी थी जिन्होंने फिल्म निर्देशक साजिद खान पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे, आयोग का कहना है कि सामने आने आने वाली लगभग सभी 10 महिलाओं ने साजिद खान द्वारा इसी तरह के अपराध का आरोप लगाया है.


इंडियन फिल्म एंड टेलीविज़न डायरेक्टर्स एसोसिएशन ने एक पत्रकार और दो अभिनेत्रियों से ईमेल पर शिकायतें प्राप्त करने के बाद साजिद खान को 2019 में फिल्मों के निर्देशन से निलंबित कर दिया था. इसके अलावा, जब ये शिकायतें सामने आयीं तो उन्हें फिल्म 'हाउसफुल 4' से निर्देशक के रूप में भी हटा दिया गया था.


ये भी पढ़ें-


Delhi Covid Update: दिल्ली में कोविड पॉजिटिविटी रेट 3.1% बढ़ा, सामने आये 67 नये केस, जानिए ताजा अपडेट



Delhi News: दिल्ली वालों के लिए अच्छी खबर, अब 31 दिसंबर तक पानी के बिल पर नहीं लगेगा लेट चार्ज, जानें- ताजा अपडेट