सलमान खान की आने वाली फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट शहनाज गिल अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं. यह फिल्म शहनाज की पहली बॉलीवुड फिल्म होगी और वो भी सुपरस्टार सलमान खान के साथ. एक्ट्रेस अपनी डेब्यू को लेकर बहुत उत्साहित हैं. मगर इस बार उनके फैंस को उत्साहित होना चाहिए. क्योंकि शहनाज गिल की फिल्म रिलीज होने से पहले इस बड़े प्रोड्यूसर ने उन्हें एक और फिल्म के लिए ऑफर किया.


ऐसा बताया जा रहा है कि बॉलीवुड के मशहूर प्रोड्यूसर निखिल आडवाणी की नई फिल्म में शहनाज गिल काम करेंगी. यह फिल्म महिला आधारित होगी जिसमें पांच महिलाएं हैं, और उनकी अलग अलग कहानिया हैं. ऐसा बताया जा रहा कि फिल्म वाणी कपूर भी नजर आएंगी. इस फिल्म की शूटिंग पिछले साल शुरू होने थी, लेकिन मौसम में दिक्कत के चलते इसे इस साल मार्ट में शुरू किया किया जाएगा.


अपने किरदार के लिए खूब मेहनत कर रही हैं शहनाज


ऐसा बताया जा रहा है कि शहनाज गिल अपने किरदार के लिए काफी मेहनत कर रही हैं. इस फिल्म का निर्देशन मिताक्षरा कुमार करेंगी. वह इस वक्त संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी' में व्यस्त हैं. इससे पहले मिताक्षरा संजय लीला भंसाली को 'बाजीराव मस्तानी' और 'पद्मावत' में असिस्ट कर चुकी हैं. 


ये भी पढ़ें - अगर आप भी हैं शाहिद कपूर के फैन, तो 'फर्जी' से पहले ओटीटी पर मौजूद एक्टर की इन फिल्मों का लें मजा