Shahid Kapoor Films On OTT: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री (Hindi Film Industry) के बहुत ही दिग्गज एक्टर माने जाने वाले शाहिद कपूर इन दिनों ओटीटी वर्ल्ड (OTT World) में अपनी आने वाली फिल्म 'फर्जी (Farzi)' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. इस फिल्म के जरिए शाहिद कपूर ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर कदम रखने जा रहे हैं. शाहिद कपूर ग्लैमर वर्ल्ड के एक ऐसे अभिनेता हैं जिनकी बहुत ही गजब क फैनफॉलोइंग है. अगर आप भी शाहिद कपूर के दिवाने हैं तो ओटीटी प्लेटफॉर्म मौजूद उनकी 'जब वी मेट (Jab We Met)' से लेकर 'हैदर (Haider)' तक इन बेहतरीन फिल्मों का मजा जरूर लेना चाहिए.


'जब वी मेट (Jab We Met)'


इस फिल्म को इम्तियाज अली ने डायरेक्टर किया था. इस फिल्म में शाहिद कपूर और करीना कपूर की जोड़ी ने एक साथ मिलकर दर्शकों का दिल जीत लिया था. इस फिल्म का मजा अमेजान प्राइम वीडियो पर लिया जा सकता है.


'कबीर सिंह (Kabir Singh)'


ये फिल्म साउथ की हिट फिल्म अर्जुन रेड्डी का हिंदी रिमेक है. इस फिल्म में शाहिद कपूर के काम की काफी तारीफें हुईं. फिल्म में शाहिद का एक अलग ही रूप देखने को मिला. इस फिल्म को ओटीटी व्यूवर्स नेटफ्लिक्स पर देख सकते है.


'उड़ता पंजाब (Udta Punjab)'


इस फिल्म में शाहिद कपूर ने एक ऐसे सिंगर का रोल निभाया था जो कि ड्रग्स की लत का शिकार है और उसके बाद किस तरह से इस बुरी लत से छुटकारा पाता है. इन सब चीजों को फिल्म में बहुत अच्छी तरह से दिखाया गया है. इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है.


'विवाह (Vivah)'


इस फैमिली ड्रामा में शाहिद कपूर का शांत रूप दर्शकों को देखने को मिला था. फैमिली ड्रामा के लिए मशहूर डायरेक्टर सूरज बड़जात्या ने इस फिल्म को डायरेक्टर किया था. दर्शकों ने इस फिल्म को बहुत प्यार दिया था. व्यूवर्स इस फिल्म का मजा अमेजान प्राइम वीडियो पर ले सकते हैं.


'हैदर (Haider)'


विलियम शेक्सपियर (William Shakespeare) के ड्रामे 'हेमलेट' पर बनी इस इस फिल्म में शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने अपनी शानदार एक्टिंग (Acting) से फैंस का दिल जीत लिया था. इस फिल्म को देखने की चाह रखने वाले इसे नेटफ्लिक्स (Netflix) पर देख सकते हैं.


Shehzada Trailer: इस मामले में कार्तिक आर्यन की फिल्म ने की 'पठान' की बराबरी, 'शहजादा' के ट्रेलर ने मचाया धमाल