Shehnaaz Gill Live Event: पंजाबी सिंगर और एक्ट्रेस शहनाज गिल किसी पहचान की मोहताज नहीं है. बिग बॉस 13 के बाद से तो उनकी फैन फॉलोइंग हर दिन रोजाना बढ़ रही है. शहनाज का चुलबुला और नैचुरल अंदाज फैंस को काफी पसंद आता है. हाल ही में शहनाज ने एक लाइव शो किया. इस दौरान फैंस की भीड़ देखकर शहनाज गिल काफी खुश और इमोशनल हो गईं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर फैंस का थैंक्यू किया 


शहनाज ने वीडियो के कैप्शन में लिखा- प्यारी ऑडियंस, आने के लिए शुक्रिया. मैं बहुत लकी फील कर रही हूं. सोल्ड आउट शो. लव यू दुबई. 


स्टेज पर बैठीं शहनाज गिल


उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है. इस वीडियो में शहनाज स्टेज पर आराम से बैठी हुई नजर आ रही हैं और अपनी ऑडियंस से बात कर रही हैं. फैंस उनसे फोटो के लिए कहते हैं तो इस पर मेरे पास टाइम है. मैं करके जाऊंगी. ऐसे कैसे मैं अपने फैंस को मिले बिना नहीं जा सकती हूं. विश्वास करो. बस धक्के मत मारना मैं सबसे मिलकर जाऊंगी.बहुत महंगी टिकट है यहां की. सबको मिलना मेरा हक है. 



इसके बाद शहनाज खड़ी होती हैं और गाना शुरू करती हैं. उनकी सिंगिंग को फैंस काफी एंजॉय करते हैं. गाना गाते वक्त शहनाज अपने दिल की भी बात करती हैं. कहती हैं कि मैं किसी का दिल नहीं तोड़ती, मेरा टूट जाता है. 


इस इवेंट में शहनाज गिल को शिमरी बॉडीफिट ड्रेस में देखा गया. शहनाज बेहद ग्लैमरस दिख रही थीं. सोशल मीडिया पर शहनाज का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं.


बता दें कि शहनाज गिल ने बॉलीवुड डेब्यू कर लिया है. वो सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में नजर आई थीं.


ये भी पढ़ें- अपने बच्चे के वेलकम के लिए Dipika Kakar और शोएब इब्राहिम ने की ये प्लानिंग, नए घर में कब शिफ्ट होगा कपल?