Shark Tank India Season 2: रिएलिटी शो ‘शार्क टैंक इंडिया सीजन 2’ ऑडियंस को काफी पसंद आ रहा है. इस सीजन में भी कई ऐसे-ऐसे एंटरप्रेन्योर्स आ रहे हैं, जिनके बिजनेस आइडिया सुनकर बिजनेस के दिग्गज चेहरे भी दंग रह जा रहे हैं. इस दौरान शो के जजेस भी कई बार कुछ ऐसी बातें बोल देते हैं, जो चर्चा में आ जाती हैं. हालिया एपिसोड में अमित जैन (Amit Jain) ने नमिता थापर (Namita Thapar) को ‘हसबैंड बीटर’ कह दिया.


अमित जैन ने नमिता को बताया हसबैंड बीटर


दरअसल, हुआ यूं कि शो में दो सिबलिंग्स आए, जिनके नाम अभय शर्मा और स्मृतिका शर्मा था. उन्होंने जजेस से अपने ब्रांड ‘क्यारी’ के लिए ऑफर लेने के लिए आए. उनका प्रोडक्ट ‘स्मार्ट स्टिक गार्जियन’ एडवेंचर सेफ्टी गैजेट पर आधारित है. उन्होंने जजेस से 1 प्रतिशत के लिए 51 लाख रुपये की आस्क की. सभी जजेस ने उनका प्रोडक्ट देखा. इस दौरान नमिता थापर ने कुछ ऐसा पूछ लिया कि अमित जैन ने उन्हें हसबैंड बीटर कह दिया.


अनुपम मित्तल ने किया ये कमेंट


नमिता थापर ने एंटरप्रेन्योर्स से पूछा कि कोई इस स्टिक का मिसयूज नहीं कर लेगा अपने हसबैंड पर. ये सुनकर अमित जैन कहते हैं, “ये हसबैंड बीटर है.” अनुपम मित्तल देखकर कहते हैं, “घर की बात घर पर रखो. यहां क्या बता रही हो नेशनल टीवी पर.” इसके बाद सभी ठहाके मार-मारकर हंसने लगते हैं. दोनों एंटरप्रेन्योर्स को नमिता थापर और अमित जैन ने मिलकर 51 लाख रुपये के लिए 10 प्रतिशत की इक्विटी मांगी, वहीं पीयूष बंसल (Peyush Bansal) और अनुपम मित्तल (Anupam Mittal) ने मिलकर 51 लाख रुपये के लिए 12 प्रतिशत की इक्विटी मांगी. दोनों ने काउंटर ऑफर 2 पर्सेंट दिया, लेकिन कोई नहीं माना. आखिर में पीयूष और अनुपम ने पिचर्स से 51 लाख रुपये में 6 प्रतिशत इक्विटी में डील डन की.


शो को अनुपम मित्तल, अमन गुप्ता, नमिता थापर, विनीता सिंह, अमित जैन और पीयूष बंसल जज करते हैं.


यह भी पढ़ें- जिगरी यार Salman Khan के शो में क्यों नहीं जाएंगे ‘पठान’ Shah Rukh Khan? जानें किस वजह से कतरा रहे एक्टर