Anupamaa Chhavi Pandey Facts: टीवी शो ‘अनुपमा’ (Anupamaa) में आए दिन नए-नए ट्विस्ट एंड टर्न आते रहते हैं, जिसकी वजह से ये लाखों लोगों का पसंदीदा शो भी बना हुआ है. रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) स्टारर शो में अब एक और ट्विस्ट आने वाला है, जो ‘अनुपमा’ की जिंदगी में तूफान बनकर आई हैं. शो में ‘माया’ की एंट्री हुई है, जो ‘छोटी अनु’ की मां बनी हैं. ये किरदार टीवी की मशहूर एक्ट्रेस छवि पांडे (Chhavi Pandey) निभा रही हैं.


सिंगर बनना चाहती थीं छवि पांडे


छवि पांडे कई टीवी शोज में काम कर चुकी हैं, जिनमें ‘बंधन’, ‘एक बूंद इश्क’, ‘ये है आशिकी’, ‘सिलसिला प्यार का’ और ‘काल भैरव रहस्य’ जैसे टीवी शोज में काम किया. वह लंबे अरसे से इंडस्ट्री में काबिज हैं. हालांकि, क्या आप जानते हैं कि वह बिहार से मुंबई एक्ट्रेस नहीं, बल्कि सिंगर बनने आई थीं. जी हां, सही पढ़ा आपने. छवि पांडे ने जब मुंबई में कदम रखा था तब उन्हें सिंगर बनना था.






छवि पांडे ने की सरकारी नौकरी


बिहार की रहने वाली छवि पांडे ने अपनी स्कूली और ग्रेजुएशन की पढ़ाई पटना से की. सिंगिंग में छवि पांडे काफी आगे थीं और वह अक्सर सिंगिंग कॉम्पटीशन में पार्टिसिपेट किया करती थीं. एक बार जब उन्हें गाते हुए राजद के नेता लालू प्रसाद यादव ने देखा तो वह उनके गाने से बहुत प्रभावित हुए और उन्होंने छवि पांडे को सरकारी नौकरी दिला दी. छवि का सपना ग्लैमर की दुनिया में आना था. उनके पिता भी एक्ट्रेस को सिंगर बनते देखना चाहते थे.






ऐसे मिला एक्टिंग का ऑफर


छवि पांडे ने सरकारी नौकरी छोड़ दी और सिंगर बनने का सपना लिए मुंबई आ गईं. जब उन्होंने एक सिंगिंग शो के लिए ऑडिशन दिया तो किस्मत की बात थी कि उन्हें एक्टिंग का ऑफर मिला. छवि ने बिना देर किए एक्टिंग का रास्ता चुना और बन गई ग्लैमर वर्ल्ड की टॉप एक्ट्रेस.


यह भी पढ़ें- पुलिस हिरासत के बाद अब छलका Rakhi Sawant का दर्द, बोलीं- ‘किसी का दिल दुखाने से पहले दो बार सोचो’