Shark Tank India Season 2 Promo: बिजनेस रिएलिटी शो 'शार्क टैंक इंडिया 2' का लेटेस्ट प्रोमो जारी किया गया है जिसमें सभी शार्क एक बिजनेसमैन को खुला ऑफर देते नजर आ रहे हैं. शो का प्रोमो इतना मजेदार है कि इसे देख आपके भी होश उड़ जाएंगे. इस बार शार्क में एक दिलचस्प बिजनेसमैन आया है जिसका आइडिया सुन दो जज अमन गुप्ता और पीयूष बंसल आपस में भिड़ते नजर आ रहे हैं.  इतना ही नहीं लैंसकार्ट कंपनी के मालिक पीयूष बंसल इतने इम्प्रेस हो जाते हैं कि उसे ब्लैंक चेक तक दे देते हैं. 


दो जजेस में बिजनेसमैन को लेकर हुई खींचतान
सोनी चैनल के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर शो का लेटेस्ट प्रोमो जारी हुआ है, जिसके कैप्शन में बताया गया है कि, 'शार्क टैंक इंडिया में अब तक पहली बार शार्क जजेस ने किसी बिजनेस आइडिया को खुला ऑफर दिया है.' वीडियो में आप देखेंगे कि, एक यंग लड़का अपना बिजनेस आइडिया लेकर शार्क के पास पहुंचता है. हालांकि, प्रोमो में अभी दर्शकों को लड़के का बिजनेसा आइडिया नहीं बताया गया है लेकिन शो के जजेस के बीच उसे लेकर खींचतान चल रही है. 






पीयूष बंसल ने दिया ब्लैक चेक
सबसे पहले तो लैंसकार्ट कंपनी के मालिक, पीयूष बंसल उस लड़के को 2 करोड़ तक का ऑफर दे देते हैं. फिर अमन गुप्ता उस लड़के को खुला ऑफर दे देते हैं जिसमें वह अपनी डिमांड रख सकता है. अमन गुप्ता की बात सुनते ही पीयूष बंसल उठकर उस लड़के को ब्लैंक चेक थमा देते हैं. ये देखकर शो के बाकी जजेस नमिता थापर और अनुपम मित्तल हैरान रह जाते हैं. हलांकि, बाद में बाकी जजेस में खूब बहसबाजी होते दिखाई गई है. 


लैंसकार्ट से पंगा लेने पहुंचे थे ये बिजनेमैन
इससे पहले 'शार्क टैंक इंडिया 2' में आइनिक (Eyenic) नाम की एक लैंस और चश्मा कंपनी के मालिक अपना बिजनेस आइडिया लेकर पहुंचे थे. ये लड़के सीधे लैंसकार्ट के मालिक पीयूष बंसल से पंगा लेते नजर आये थे. फिर जब शो की जज नमिता थापर ने उन्हें लैंसकार्ट से पंगा न लेने की हिदायत दी तो वह खुद को एमर्जिंग किंग कहकर इंट्रोड्यूस करते नजर आये थे. ये सुनकर पीयूष बंसल भी हैरान रह गए थे. 


यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: बिग बॉस के इन खिलाड़ियों की चमकी किस्मत...शो से बाहर होने से पहले मिले ये बड़े प्रोजेक्ट