Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 के इन खिलाड़ियों की चमकी किस्मत...शो से बाहर होने से पहले मिले ये बड़े प्रोजेक्ट
बॉम्बे टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, टीवी एक्टर शालिन भनोट बिग बॉस के बाद एकता कपूर के फिंक्शन शो 'ब्यूटी एंड द बीस्ट' के हिंदी रीमेक में नजर आएंगे, शालीन ने एक्टर कुशाल टंडन को रिप्लेस किया है.
सलमान खान ने हाल में बिग बॉस हाउस में खुलासा किया कि, प्रियंका उन्हें परफेक्ट हीरोइन मटेरियल लगती हैं. भाईजान ने प्रियंका के लिए एक खास सरप्राइज रखा है. एकता कपूर ने भी प्रियंक से मिलने की बात कही थी. रिपोर्ट्स हैं कि, प्रियंका शो के बाद सलमान खान फिल्म्स के प्रोडक्शन से बॉलीवुड डेब्यू कर सकती हैं.
रिपोर्टस हैं कि, निमृत कौर अहलूवालिया की झोली में एकता कपूर और दिबाकर बनर्जी की फिल्म 'लव सेक्स और धोखा 2' आ गिरी है. निम्रत इस फिल्म से हिंदी सिनेमा में डेब्यू कर सकती हैं.
गौतम विग शो से बाहर निकलने के बाद रवि दुबे और सरगुन मेहता के शो 'जुनूनियत' में नजर आने वाले हैं. ये एक म्यूजिकल शो है और गौतम एक फंकी रॉकस्टार की भूमिका में दिखेंगे.
बिग बॉस के टीना दत्ता लंबे समय बाच डेली सोप में वापसी करने वाली हैं. एक्ट्रेस लीप के बाद शो दुर्गा और चारू शो में में नेगेटिव रोल निभाती नजर आएंगी.
ऐसी खबरे हैं कि, एकता कपूर ने अपने नागिन सीरीज के अगले पार्ट के लिए सुम्बुल तौकीर खान को सलेक्ट कर लिया है. सुम्बुल 'नागिन 7' में नजर आ सकती हैं.
शो से बाहर निकलने के ठीक बाद, अंकित गुप्ता की किस्मत भी खुल गई है. एक्टर 'जुनूनियत' नाम के शो में नजर आएंगे. इस शो का प्रोमो भी जारी हो चुका है और अंकित रॉकस्टार के रोल में काफी डैशिंग लग रहे हैं.
अब्दु रोज़िक ने शो से बाहर होते ही अपना गाना 'प्यार' रिलीज़ कर दिया है और वह सलमान खान की आने वाली फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में भी दिखाई देंगे. खबर हैं कि, अब्दू रिएलिटी शो 'बिग ब्रदर UK' में भी नजर आने वाले हैं.