Soundarya Sharma and Sajid Khan Relationship: शेखर सुमन ने हाल ही में 'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) के लिए एक सक्सेस पार्टी का आयोजन किया था और रियलिटी शो के सभी कंटेस्टेंट्स को बुलाया था, जिसमें इंडस्ट्री के उनके कुछ सेलिब्रिटी दोस्त भी शामिल थे. सौंदर्या शर्मा (Soundarya Sharma) को पार्टी से वीडियो शेयर करते हुए देखा गया था और उनमें से एक में शालीन भनोट ने साजिद खान और सौंदर्या दोनों से एक विवादित सवाल पूछ लिया, जिसके बाद सौंदर्या ने भी अपना रिएक्शन दिया.


शालीन ने पूछा सवाल
सौंदर्या शर्मा (Soundarya Sharma) इन दिनों काफी ज्यादा सुर्खियों में हैं. उनका नाम इन दिनों मशहूर डायरेक्टर साजिद खान (Sajid Khan) के साथ जोड़ा जा रहा है और एक्ट्रेस ने इस पर सफाई भी दी कि उनके और साजिद के बीच में कुछ भी नहीं है लेकिन इस बीच पार्टी में शालीन ने खुद ही सौंदर्या से पूछ लिया कि क्या वो डेट कर रही हैं है? जी हां, हाल ही में सौंदर्या जिस पार्टी में गई थीं, उसी पार्टी में शालीन और साजिद भी मौजूद थे. सौंदर्या सबके साथ अपना वीडियो बना रही होती हैं, लेकिन जैसे ही वो शालीन के पास आती हैं तो शालीन कहते हैं कि चलो इसे और कॉन्ट्रोवर्शियल बनाते हैं, तो क्या तुम दोनों डेट कर रहे हो. यह सुनकर सौंदर्या हैरान रह जाती हैं और तुरंत कैमरा शालीन से हटा लेती है और फिर वीडियो बनाना भी बंद कर देती हैं. 


सौंदर्या और साजिद का बयान
आपको बता दें, सौंदर्या और साजिद (Soundarya Sharma and Sajid Khan) का बॉन्ड 'बिग बॉस 16' के घर में काफी अच्छा था और जैसे ही शो खत्म हुआ तो लोग उनकी डेटिंग को लेकर सवाल करने लगे. लेकिन एक्ट्रेस ने हमेशा इससे इनकार ही किया. ‘आईएएनएस’ के मुताबिक, सौंदर्या शर्मा ने साजिद संग अपनी डेटिंग की खबरों को सिरे से खारिज कर इस पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि साजिद उनके बड़े भाई की तरह हैं. वहीं, साजिद ने भी सौंदर्या संग अफेयर की खबरों पर रिएक्शन दिया और कहा कि वह भी इन खबरों से काफी दुखी हैं. उन्होंने कहा कि सौंदर्या उनकी छोटी बहन की तरह है. वह अभी किसी को डेट नहीं कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें- Dalljiet Kaur On Son: दलजीत कौर की शादी की खबर जानकर कैसा था बेटे का रिएक्शन, दूसरे ‘पापा’ को लेकर कही थी ये बड़ी बात