Krishna Mukherjee Video: शादी से पहले गर्ल्स अपनी गैंग के साथ फन मोमेंट्स एंजॉय करती हैं और बैचलरेट पार्टी को यादगार बनाती हैं. इन दिनों टीवी एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी (Krishna Mukherjee) भी यही कर रही हैं. कृष्णा अपनी गर्ल गैंग के साथ अपनी बैचलरेट ट्रिप एंजॉय कर रही हैं और आए दिन वह इसकी झलकियां शेयर कर रही हैं. हाल ही में, उन्हें एक बार फिर बैचलरेट पार्टी का मजा लेते हुए देखा गया.
‘ये है मोहब्बतें’ (Yeh Hai Mohabbatein) में नजर आ चुकीं कृष्णा मुखर्जी शिरीन मिर्जा (Shireen Mirza) समेत अन्य दोस्तों के साथ थाईलैंड में वेकेशन मना रही हैं. जब से वह ट्रिप पर गई हैं, उनकी बैचलरेट पार्टी ऑन है. कभी वह समंदर के किनार पार्टी मनाती दिखीं तो कभी क्लब में. अब एक्ट्रेस को बिकिनी में फ्रेंड्स के साथ चिल करते हुए देखा गया.
कृष्णा मुखर्जी का वीडियोकृष्णा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी पार्टी का लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है. फनी वीडियो को एक्ट्रेस ने कैप्शन दिया है, “प्यार, हंसी और खुशी को चीयर्स कर रही.” इसके साथ उन्होंने अपनी ब्राइड्समेड्स को टैग भी किया है. वीडियो में एक्ट्रेस को व्हाइट बिकिनी में देखा जा सकता है. होने वाली दुल्हन कृष्णा ने डैंग्लर्स के साथ क्राउन पहना. साथ ही खुले बाल और व्हाइट फ्रेम सनग्लासेस के साथ उन्होंने अपना लुक स्टाइल किया था. वहीं उनकी ब्राइड्समेड्स ब्लैक बिकिनी और शॉर्ट्स में नजर आईं. एक्ट्रेस ने अपने दोस्तों के साथ बीच पर डांस किया, झूला झूला, रील्स बनाए और साथ ही बहुत सारी मस्ती भी की. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
इसी साल शादी करेंगी एक्ट्रेसकृष्णा मुखर्जी ने पिछले साल ही बॉयफ्रेंड चिराग बाटलीवाला (Chirag Batliwala) से सगाई की थी. चिराग मर्चेंट नेवी ऑफिसर हैं. एक्ट्रेस इसी साल अपने प्यार के साथ सात फेरे लेंगी. अभी तक एक्ट्रेस ने अपनी शादी की तारीख अनाउंस नहीं की है, लेकिन उनकी बैचलरेट पार्टी से लगता है कि वह जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं.
यह भी पढ़ें- ससुराल में बवाल काटने पर बुरी तरह ट्रोल हुईं Rakhi Sawant, लोग दे रहे ऐसे-ऐसे रिएक्शंस