Bhabi Ji Ghar Par Hai Manmohan Tiwari And Angoori Video: बात अगर फनी टीवी शोज की हो तो 'भाबी जी घर पर है' (Bhabi Ji Ghar Par Hai) का नाम जरूर लिया जाता है. इस शो के हर किरदार को लोगों ने अपना खूब प्यार दिया है और रील के अलावा फैंस इनकी रियल जिंदगी पर भी काफी नजर रखते हैं. हाल ही में मनमोहन तिवारी यानी रोहिताश गौर (Rohitash Gour) और उनकी रील पत्नी यानी अंगूरी भाभी जिनका असली नाम है शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) उनका वीडियो सामने आया है.  


शुभांगी और रोहिताश का वीडियो
शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) ने हाल ही में अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके साथ मनमोहन तिवारी नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में वो पुराने गाने 'क्यों आगे-पीछे डोलते हो भंवरे की तरह' पर डांस करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को देखकर लग रहा है कि यह उनके शूटिंग सेट पर बनाया गया है क्योंकि शुभांगी अंगूरी की तरह साड़ी पहने नजर आ रही हैं और रोहिताश (Rohitash Gour) का भी ड्रेसिंग सेंस मनमोहन तिवारी जैसा नजर आ रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग उनकी केमिस्ट्री की तारीफ कर रहे हैं और इस वीडियो पर अपना खूब प्यार लुटा रहे हैं.


 






रोहिताश का फनी पोस्ट
आपको बता दें, रोहिताश ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें वो अपनी पत्नी को एनिवर्सिरी के लिए विश करते नजर आए थे. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की थी जिसमें उन्होंने लिखा था कि इस हादसे को गुजरे 21 साल हो गए, मेरा मतलब है आज हमारी मैरिज एनिवर्सिरी है. इस फोटो को शेयर करते ही लोगों के के कमेंट्स की झड़ी लग गई थी. आपको बता दें, एक्टर रोहिताश गौड़ (Rohitash Gour) की रियल लाइफ पत्नी रेखा गौड़ (Rekha Gour) हैं, जो एकदम सिंपल जिंदगी जीना पसंद करती हैं. हालांकि सोशल मीडिया पर रेखा गौड़ अपनी फैमिली फोटोज में काफी स्टाइलिश नजर आती हैं. रोहिताश की दो बेटियां भी हैं  गीति और संजीति. 


यह भी पढ़ें- Tehseen Poonawalla Baby: इस एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट के घर गूंजी किलकारी, बच्चे का नाम सुनकर करना पड़ेगा गूगल!