Woh Toh Hai Albelaa: राजन शाही का टीवी शो 'वो तो है अलबेला' पिछले साल मार्च में शुरू हुआ था. शो को अच्छा पिकअप मिला था. शो की स्टोरीलाइन और स्टार्स कास्ट फैंस को काफी पसंद आई थी. शाहीर शेख और हीबा नबाव की केमिस्ट्री को पसंद किया गया. लेकिन अब शो के फैंस के लिए एक बुरी खबर है. खबरें हैं कि राजन शाही का ये सीरियल बंद होने वाला है.


ऑफ एयर हो रहा वो तो है अलबेला?


हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक,  प्रोडेक्शन हाउस के एक सोर्स ने इस खबर को कंफर्म किया है. सोर्स ने कहा- 'शो रेटिंग्स में पिछड़ रहा था. जबकि चैनल के और बाकी शोज इससे अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं. इस शो का बजट भी बाकी शोज से ज्यादा है. शो को बंद करने का निर्णय रातोरात लिया गया था.'




कब आएगा आखिरी एपिसोड?


शो की शूटिंग जल्द ही रैपअप होने वाली है. शो के आखिरी एपिसोड की तारीख 14 या 15 जून तय की गई है. जब शो की एक्ट्रेस हीबा नवाब से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने इस पर कोई भी कमेंट न करने का फैसला लिया. वहीं शाहीर शेख,किंशुक वैद्य और शोज रनर राजन शाही ने भी कोई रिप्लाई नहीं दिया. अब शो के मेकर्स और स्टार्स से शो के बंद होने की खबर को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतजार है.


बता दें कि ये भी खबर आई हैं कि कोई नया शो इसे रिप्लेस करेगा. ये शो मार्च 2022 में स्टार भारत पर शुरू हुआ था. शो में पहले शाहीर शेख और हीबा नवाब की नोंक-झोंक और फिर बाद में उनकी शादी और मोहब्बत का प्लॉट देखने को मिला. इस शो में राची शर्मा और अनुज सचदेवा भी अहम रोल में दिखे.


ये भी पढ़ें- 'असुर 2' में जलवा दिखाने वाले अरशद वारसी हैं कितनी दौलत के मालिक? जानें एक्टर की नेटवर्थ के बारे में