Charu Asopa and Rajeev Sen Divorce: पॉपुलर सेलेब्रिटी कपल चारूअसोपा और राजीव सेन अपनी शादी में आ रही दिक्कतों को लेकर काफी टाइम से सुर्खियों में हैं. पिछले साल उन्होंने एक-दूसरे के खिलाफ कई बयान जारी किए और चारु ने राजीव पर घरेलू हिंसा और कई अन्य आरोप भी लगाए. तमाम आरोपों-प्रत्यारोपों के बाद पिछले साल ही इस कपल ने एक दूसरे से अलग होना बेहतर समझा और कानूनी रास्ता अपनाते हुए तलाक के लिए अर्जी भी दायर कर दी.


इस बीच जहां चारू ने कहा कि वे तलाक ही चाहती हैं तो वहीं  राजीव ने कई मौकों पर कहा कि वह चारू को अपनी लाइफ में वापस वेलकम करने के लिए तैयार है. हालांकि अब इस कपल की तलाक की फाइनल सुनवाई की तारीख सामने आ गई है.


राजीव-चारू के तलाक की फाइनल सुनवाई कब है?
ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक इस साल जनवरी से चारू और राजीव सेन के तलाक की कार्यवाही चल रही है. कोर्ट ने काउंसलिंग सेशन के बाद कपल को छह महीने का कूलिंग ऑफ पीरियड दिया था और अब फाइनल सुनवाई की तारीख 8 जून तय की गई है. इसके चारू और राजीव का तलाक हो जाएगा.


चारू असोपा और राजीव सेन ने 2019 में की थी शादी
चारू असोपा और राजीव सेन कई सालों से एक-दूसरे के प्यार में थे. इसके बाद दोनों ने 9 जून  2019 को गोवा में ग्रैंड वेडिंग की थी. 2021 में चारू और राजीव ने अपनी बेटी जियाना का वेलकम किया था. हालांकि बेटी के जन्म के बाद इनके रिश्ते के टूटने की खबरें आईं. बाद में चारू और राजीव दोनों ने अपनी बेटी की खातिर कई बार पैचअप करने की कोशिश भी की लेकिन बात और भी बिगड़ गई और दोनों ने एक-दूसरे पर कई आरोप लगाए. दोनों ही सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन्स से काफी जुड़े हुए हैं इसलिए कपल अपनी लाइफ का हर अपडेट शेयर करते रहते हैं.


राजीव बेटी से मिलने के लिए चारू के घर पहुंचे थे
फिलहाल चारु और राजीव दोनों अपने मतभेदों की वजह से अलग रहते हैं और उनकी बेटी जियाना अपनी मां के साथ रहती है.कपल बेटी की को-पैरेटिंग कर रहा है. वे अक्सर फैमिली फंक्शन में और बेटी के साथ आउटिंग पर साथ देखे जाते हैं. हाल ही में, राजीव अपनी बेटी के साथ टाइम स्पेंड के लिए चारू के नए घर भी गए थे. राजीव इसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी.


ये भी पढ़ें:-Box Office Collection: ‘जोगीरा सारा रा रा’ का छठे दिन बॉक्स ऑफिस पर निकला दम, 'फास्ट एक्स' 14वें दिन 100 करोड़ के क्लब में हुई शामिल