Saubhagyavati Bhava 2: एक्टर करणवीर बोहरा टीवी के पॉपुलर एक्टर हैं. उन्होंने अपनी एक्टिंग से खूब प्यार कमाया है. इन दिनों वो शो सौभाग्यवती भव: 2 में नजर आ रहे हैं. इस शो में वो निगेटिव रोल में हैं. हाल ही में खबरें आईं कि शो की शूटिंग के दौरान उन्हें कई चोटें लगीं.


करणवीर बोहरा हुए चोटिल


टेली चक्कर की खबर के मुताबिक, करणवीर की पहले घुटने की सर्जरी हुई थी और हाल ही में शूटिंग के दौरान उसी घुटने में उन्हें चोट लग गई. घुटने के साथ कोहनी और हाथ में भी कुछ चोटें लगी हैं. करण को चोट लगने की वजह से शो की शूटिंग तुरंत रोकी गई और करण को पास की मेडिकल फैसिलिटी के पास ट्रीटमेंट के लिए भेजा गया. 


एक्टर ने चोट को लेकर अभी तक कोई रिएक्शन नहीं दिया है.


बता दें कि इस शो में करण विराज के रोल में हैं. ये 2011 में आए पॉपुलर शो सौभाग्यवती भव: का सीक्वल है. सौभाग्यवती भव: काफी चर्चा में रहा था. शो में करण का निगेटिव रोल था. एक्ट्रेस सृति झा करण के अपोजिट रोल में थीं. अब इस शो का दूसरा पार्ट स्ट्रीम हो रहा है. शो में धीरज धूपर लीड रोल में हैं. वहीं करण का विराज वाला रोल एक्सटेंड किया गया  है. ये शो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो रहा है. शो का पहला एपिसोड 26 सितंबर को आया था.


इन शोज में नजर आए करणवीर बोहरा
एक्टर के वर्क फ्रंट पर नजर डालें तो उन्हें शो हम रहे ना रहे हम, बिग बॉस 12, नागिन 2, कुबूल है, ये है आशिकी, झलक दिखलाजा 6, लॉकअप, नच बलिए, शरारत, क्योंकि सास भी कभी बहू थी, कसौटी जिंदगी की, जस्ट मोहब्बत जैसे शोज में देखा जा चुका है.


ये भी पढ़ें- 'ऐसा महसूस हुआ जैसे मेरे सिर से छत हट गई' , दिवंगत पिता को याद कर इमोशनल हुए Pankaj Tripathi