Pankaj Tripathi Remember His Father: पकंज त्रिपाठी बालीवुड के मोस्ट वर्सेटाइल एक्टर्स में से एक हैं. उन्होंने तमाम फिल्मों में अपनी दमदार अदाकारी का लोहा मनवाया है. हालांकि हाल ही में पंकज त्रिपाठी को पर्सनल लाइफ में काफी मुश्किल हालातों से गुजरना पड़ा था. दरअसल इसी साल अगस्त में उनके पिता का साया उनके सिर से उठ गया था. वह 99 वर्ष के थे.


 पंकज त्रिपाठी अपने पिता के जाने के गम से आज भी नहीं उबर पाए हैं. एक्टर ने अपने राष्ट्रीय पुरस्कार को भी पिता को समर्पित कर दिया था और उनकी याद में अपने गांव के हाई स्कूल में एक लाइब्रेरी भी बनवाई है. वहीं अब ओएमजी 2 एक्टर ने एक इंटरव्यू में अपने दिवंगत पिता को याद किया है.


पंकज त्रिपाठी ने अपने दिवंगत पिता को किया याद
पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में अपने दिवंगत पिता को याद करते हुए पंकज त्रिपाठी ने कहा, “मैंने पिछले 30 सालों से अपने पिता से कोई सलाह नहीं ली. मैं एक आजाद इंसान रहा और पिछले 30 सालों से अपने फैसले खुद ले रहा हूं. आमतौर पर कोई फैसला लेने के बाद मैं उन्हें फोन करता था और बताता था कि मैं ये कर रहा हूं. जैसे  मुंबई पहुंचने के बाद मैंने उनसे कहा था कि मैं मुंबई जा रहा हूं. उन्होंने मुझसे पूछा, 'आप मुंबई में क्या करेंगे?' मैंने कहा, 'मैं फिल्मों में काम करूंगा.' उन्होंने मुझसे पूछा, 'हो जाएगा?' मैंने कहा, 'हां हो जाएगा.'


पिता के निधन से सिर से छत हट गई
पंकज ने आगे कहा, ''जब उनकी मृत्यु हुई तो मैंने सोचा, 'अब मैं किससे सलाह लूंगा?' तब मुझे एहसास हुआ कि मैंने पिछले 25-30 सालों से उनसे कोई सलाह नहीं ली है, तो मेरे मन में यह सवाल क्यों उठ रहा है ? ऐसा इसलिए है क्योंकि पिता आपके सिर पर छत की तरह होता है और अब ऐसा लग रहा है कि वह छत हट गई है.”


पंकज त्रिपाठी वर्क फ्रंट
पंकज त्रिपाठी के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर की इस साल दो फिल्में रिलीज हुई और दोनों ही हिट रही. जहां एक्टर की ओएमजी 2 ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के रिकॉर्ड तोड़े तो फुकरे 3 ने भी धुंआधार कमाई की. वहीं अब पंकज पूर्व दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की बायोपिक में नजर आएंगें. इसके अलावा भी एक्टर के पास कईं प्रोजेक्ट हैं.  


यह भी पढ़ें: World Cup 2023: वर्ल्ड कप फाइनल्स के दौरान Neetu Kapoor को आई पति Rishi Kapoor की याद, फोटो शेयर कर लिखी दिल की बात