Bigg Boss 17: टीवी का कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 17' वक्त के साथ इंट्रेस्टिंग होता जा रहा है. शो में आए दिन कंटेस्टेंट्स के कई सीक्रेट पता चल रहे हैं. बीते एपिसोड में भी कुछ ऐसा ही हुआ है. शो में अंकिता लोखंड़े के पति यानी विक्की जैन का एक बड़ा राज बाहर आ गया है, जिसे सुन सभी घरवालों के तोते उड़ गए हैं. 


विक्की-अंकिता को मिली सर्विस से भड़के घरवालें
दरअसल, बीते एपिसोड में अंकिता लोखंड़े और विक्की जैन को एक स्पेशल सर्विस मिली थी, जिसके बाद सभी घरवालें बगावत पर उतर आए थे. हुआ यूं था कि, विक्की मेडिकल रूम से बाहर आए तो तहलका ने नोटिस किया कि उनके बाल कटे हुए हैं और दाढ़ी भी सेट है. इसके बाद तहलका और अरुण ने इस मुद्दे को लेकर बिग बॉस पर अपना गुस्सा निकाला. साथ ही मनारा चोपड़ा ने भी बताया कि अंकिता को मेडिकल रूम में हेयर स्पा दिया गया है. इसके बाद तहलका, अरुण और मनारा ने भी बिग बॉस के सामने अपनी डिमांड रखी. 



नील ने खोल दिया विक्की जैन का राज
लेकिन इस बीच नील भट्ट ने उनके सामने विक्की जैन का एक बड़ा राज खोल दिया. नील ने सभी घरवालों के समझाते हुए कहा कि विक्की के बाल नकली हैं. उसको हेयरलाइन और गंजेपन की दिक्कत है इसलिए उसे विग की जरूरत पड़ती है. हर 2 हफ्ते में वो मेडिकल ग्लू से उसे चिपकवाता है. शायद शो में आने से पहले उसने ये बात कॉन्ट्रैक्ट में लिखावाई होगी. इसलिए बिग बॉस की तरफ से उसको ये सर्विस मिल रही है. 


बिग बॉस ने घरवालों पर छोड़ा विक्की-अंकिता की सर्विस का फैसला 
घरवालों को कपल की सर्विस का पता लगने के बाद बिग बॉस विक्की और अंकिता की सर्विस को खारिज कर देते हैं. वे कहते हैं कि मैंने पहले ही कहा था कि ये डिमांड आपको भारी पड़ सकती है. अब जब तक घरवालें इस सर्विस के लिए हामी नहीं भरते हैं तब तक अंकिता और विक्की के इससे दूर रखा जाएगा. इसके बाद दोनों सभी घरवालों को मनाते हैं और सभी इससके लिए हामी भर देते हैं. 


 


यह भी पढ़ें: Tiger 4: वर्ल्ड कप फाइनल के दौरान सलमान खान ने दी फैंस को गुड न्यूज, एक्टर ने कंफर्म कर दी Tiger 4, बोले- 'इंतजार करो...'