डांसर सपना चौधरी के सितारे इन दिनों बुलंदी पर चल रहे हैं. एक और सपना की डेब्यू फिल्म 'दोस्ती के साइड इफेक्ट्स' सिनेमा घरों में रिलीज हो चुकी है. वहीं सपना अपने दूसरे प्रोजेक्ट को लेकर भी बिजी चल रही हैं. हाल ही में सपना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो सिंगर दलेर मेहंदी के साथ डांस वीडियो शूट कर रही हैं.
दलेर मेहंदी और सपना चौधरी एक हरियाणवी गाने 'बावली तरेड' की शूटिंग कर रहे हैं. इस वीडियो में सपना पंजाबी लुक में नज़र आ रही हैं. दलेर मेहंदी और सपना ने रंग बिरगें कपड़े पहने हुए हैं. वीडियो के साथ साथ इनकी कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
बता दें कि 'बिग बॉस 11' में बतौर कंटेस्टेंट पार्ट लेने वाली सपना चौधरी के सोशल मीडिया पर लाखों चाहने वाले हैं. अब सपना ने 'दोस्ती के साइड इफेक्ट्स' से बी-टाउन में भी एंट्री कर ली है.
इस वजह से नहीं कर पाईं थी पुलवामा शहीदों के परिजनों की मदद
सपना चौधरी ने लुधियाना में एक कार्यक्रम में डांस किया था, जिसके लिए उन्हें 8 लाख रुपये का भुगतान मिलने वाला था. हालांकि, आयोजकों ने इस कार्यक्रम में सपना को धोखा दिया और उन्हें सिर्फ 6 लाख रुपये का भुगतान किया. आयोजकों की तरफ से धोखा दिए जाने के बाद सपना के भाई विकास चौधरी ने उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. विकास ने खुलासा किया था कि सपना ने पुलवामा शहीदों के परिजनों को घटना से प्राप्त धनराशि दान करने का फैसला किया था.
(ABP न्यूज फ्री टू एयर चैनल है... ABP न्यूज को अपने बेसिक पैक का हिस्सा बनाने के लिए केबल/डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क करें. जब चैनल चुनें...सबसे आगे रखें ABP न्यूज, क्योंकि ABP न्यूज देश को रखे आगे.)
पाकिस्तान के टीवी चैनल्स पर दिखा भारत और पीएम मोदी का खौफ, बौखलाए टीवी एंकर्स