पुलवामा हमले पर नवजोत सिंह सिद्धू के दिए गए बयान के बाद सोशल मीडिया पर लगातार उनका विरोध किया जा रहा है. लोग मांग कर रहे हैं कि उन्हें 'द कपिल शर्मा शो' से हटा दिया जाए. बीच-बीच में मीडिया रिपोर्ट्स में दावा भी किया जा रहा था कि उन्हें शो से हटा दिया गया है. हालांकि चैनल ने इसके बारे में आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा था. लेकिन अब IFTDA ने कहा है कि नवजोत सिंह सिद्धू को 'द कपिल शर्मा शो' से बाहर कर दिया गया है.

भारतीय फिल्म और टेलीविजन निर्देशकों के संघ (IFTDA) ने पुष्टि की है कि नवजोत सिंह सिद्धू को 'द कपिल शर्मा शो' से हटा दिया गया है. IFTDA ने इसके साथ ये भी कहा कि उन्होंने सीआरपीएफ के जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए सिद्धू और पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम नहीं करने का संकल्प लिया है. इससे पहले कपिल शर्मा ने नवजोत सिंह सिद्धू का बचाव किया था. कपिल ने कहा था कि अगर सिद्धू जी को बाहर करने से आतंकवाद का मसला हल होता तो हम खुद उन्हें कह देते कि आप शो से चले जाओ.

बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू ने पुलवामा हमले पर बोलते हुए कहा था कि आतंकवाद का कोई देश और धर्म नहीं होता और न ही आंतकवादियों की कोई जाति होती है. साथ ही उन्होंने कहा था कि दोनों देशों के मसलों का हल बातचीत के जरिए होना चाहिए. उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ जबरदस्त विरोध दर्ज किया गया था. IFTDA से पहले फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लाइज (एफडब्ल्यूआईसीई) ने भी सोनी टीवी से सिद्धू पर बैन लगाने की मांग की थी.

(ABP न्यूज फ्री टू एयर चैनल है... ABP न्यूज को अपने बेसिक पैक का हिस्सा बनाने के लिए केबल/डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क करें. जब चैनल चुनें...सबसे आगे रखें ABP न्यूज, क्योंकि ABP न्यूज देश को रखे आगे.)

पाकिस्तान के टीवी चैनल्स पर दिखा भारत और पीएम मोदी का खौफ, बौखलाए टीवी एंकर्स