टीवी अभिनेत्री सनाया ईरानी के फैंस के लिए खुशखबरी है. जी हां! ऐसी खबरें हैं कि सनाया बहुत जल्द टीवी पर नजर आने वाली हैं. ऐसी खबरें हैं कि उनके फैंस उन्हें नए अवतार में देखने वाले हैं.


हाल में मोनालिसा ने सनाया के साथ अपनी तस्वीर को शेयर किया था. इस तस्वीर को शेयर कर उन्होंने अपने पुराने नच बलिए वाले दिनों को याद किया. मोनालिसा ने सोशल मीडिया पर अपनी और सनाया की एक तस्वीर को शेयर किया. उन्होंने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा है, "लंबे वक्त के बाद मुलाकात हुई, एक बार फिर सनाया के संग शूटिंग कर के अच्छा लग रहा है. नच बलिए के दिन याद आ गए.''



सनाया को आखिरी बार डांसिंग रिएलिटी शो 'नच बलिए' में देखा गया था जिसमें उन्होंने अपने पति मोहित सहगल के साथ भाग लिया था. मोनालिसा इस शो में टॉप 5 में रहीं. सनाया और मोहित शो में पहले रनर अप रहे. मोनालिसा और सनाया ने शो में अच्छी शुरुआत की.

मोनालिसा ने शो में मुख्य कंपटीटर की भूमिका निभाई. सनाया काफी समय से टीवी से दूर हैं. सनाया अपने शो जैसे- 'मिले जब हम तुम', 'लेफ्ट राइट लेफ्ट', इस प्यार को क्या नाम दूं' और अन्य शो में अपनी किरदार के लिए जानी जाती हैं.

वहीं मोनालिसा भोजपुरी फिल्म का हिस्सा रह चुकी हैं. उन्होंने बिग बॉस 10 में हिस्सा लिया था, जिसके बाद से वह घर-घर में पहचानी जानें लगीं. फिलहाल मोनालिसा टीवी सीरीज 'नज़र' में एक डायन का किरदार निभ रही हैं.


इंडिया फोरम के सूत्रों के मुताबिक, सनाया ईरानी स्टार प्लस पर एक नए शो की शूटिंग कर रही हैं. इंडिया फोरम के मुताबिक, चैनल एक नया शो लाने के लिए पूरी तरह से तैयार है जो दर्शकों के पसंदीदा सितारों को स्क्रीन शेयर कराने में कामयाब होगा. शो के लिए, सनाया सेट पर कलाकारों के साथ बातचीत करती नजर आएंगी या यूं कहें कि वह इस शो को होस्ट करती नजर आएंगी.


सनाया पहले ही मोनालिसा के साथ शूटिंग कर चुकी हैं, और अगर यह सही होता है तो जल्द ही शो को ऑन-एयर किया जाएगा.