Sana Khan Attend Mass Marriage: सना खान और उनके पति जल्द ही पैरेंट्स बनने वाले हैं. इस कपल ने इस साल मार्च अनाउंस किया था कि उनके घर नन्हा मेहमान आने वाला है. सना इन दिनों अपना प्रेग्नेंसी पीरियड एंजॉय कर रही हैं. इस दौरान सना ने धार्मिक आयोजनों और कुछ इवेंट में शिरकत करने के लिए यूके का दौरा भी किया. हाल ही में उन्होंने एक सामूहिक विवाह समारोह भी अटेंड किया है.


पति अनस के साथ मास मैरिज इवेंट में शामिल हुईं सना
सामूहिक विवाह समारोह में सना के साथ उनके पति अनस सैय्यद भी मौजूद थे जहां कई धर्मों के लोगों ने शादी की. इस दौरान सना ने आउटिंग के लिए ग्रीन कलर का अबाया पहना था. वहीं मीडिया से बात करते हुए सना ने कहा, 'मैं सभी को बधाई देना चाहती हूं. शादी इतनी महंगी हो गई है, निकाह में देरी हो रही है और युवा दूसरे कामों में बिजी हो गए हैं. वे डिप्रेशन के शिकार हो जाते हैं. इसलिए मेरा मानना ​​है कि 'हलाल रिश्ता' में जाना बहुत अच्छी बात है. साथ ही ऐसे लोग हैं जो आपका समर्थन करते हैं."


सना ने आगे कहा, "हर कोई शादी करने का सपना देखता है और शादी के बंधन में बंधना जरूरी है. जब ऐसे संगठन ऐसे लोगों की मदद के लिए आगे आते हैं जो शादी का खर्च नहीं उठा सकते हैं, तो यह एक खूबसूरत बात है. यहां मिक्स धर्म को ध्यान में रखते हुए, यह और भी खूबसूरत है. मेरा मानना ​​है कि जब आप अच्छा करना चाहते हैं, तो यह धर्म की परवाह किए बिना होना चाहिए। यह सभी के लिए होना चाहिए"बता दें कि सना की डिलीवरी डेट अब नजदीक है.


सना ने 2020 में अनस सैय्यद से की थी शादी
बता दें कि सना ने ग्लैमर इंडस्ट्री को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कहकर 2020 में अनस सैय्यद से शादी की थी. फिलहाल वे खुशहाल जिंदगी जी रही हैं. सना ने शेयर किया था, "लाइफ बहुत अच्छी है. शादी सबसे खूबसूरत चीज है. ज्यादा सम्मान, सुरक्षा और प्यार है. आप अपने परिवार को बढ़ाना और बढ़ना चाहते हैं, और यह कुछ ऐसा है जो केवल शादी ही कर सकती है."


 






सना और अनस अपने होने वाले बच्चे को लेकर हैं एक्साइटेड
सना और अनस अब लोगों को अपने विश्वास के प्रति सच्चे रहने के लिए इंस्पायर करने के लिए अक्सर अलग-अलग  देशों में ट्रैवल करते हैं उनके धार्मिक आयोजन एक बड़ी सफलता है. ये जोड़ा हर साल उमराह और हज करने भी जाता हैं. फिलहाल सना और अनस अपने होने वाले बच्चे का वेलकम करने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं.


Sonnalli Seygall Wedding: हैवी पिंक साड़ी पहन सोनाली सहगल ने लिए आशीष के साथ फेरे, कार्तिक आर्यन समेत ये सितारे हुए शादी में शामिल