Kamya Panjabi On Sonakshi Sinha: पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने वेब सीरीज ‘दहाड़’ देखने के बाद लगता है सोनाक्षी सिन्हा की एक्टिंग पर निशाना साधा है. दरअसल एक्टर से एक सवाल पूछा गया था जिसमें उन्होंने सोनाक्षी का नाम तो नहीं लिया लेकिन कुछ ऐसा जवाब दिया जिसे साफ लग रहा था कि उन्होंने सोनाक्षी पर तंज कसा है.  काम्या ने ओटीटी स्पेस से दूर रहने के अपने फैसले के बारे में बात करते हुए कहा कि उनका पहला प्यार टेलीविजन है और वह ऐसा करके बहुत खुश हैं.कास्टिंग डायरेक्टर्स के हाथों पक्षपात का सामना करने के बारे में एजाज खान की टिप्पणी पर रिएक्शन के साथ ही काम्या ने टीवी एक्टर्स के लिए वेब स्पेस में घुसना कैसे मुश्किल हो जाता है पर भी बात की. 


काम्या ने सोनाक्षी सिन्हा पर साधा निशाना?
ई टाम्स की रिपोर्ट के मुताबिक काम्या ने कहा कि कितने ओटीटी एक्टर्स अपने काम में अच्छे नहीं हैं. बिना नाम लिए काम्या ने हाल ही में आई एक वेब सीरीज का उदाहरण दिया. उन्होंने कहा कि एक बहुत बड़े एक्टर की बेटी ने इसके साथ अपना डेब्यू किया है. जब उन्होंने उस शो को देखना शुरू किया, तो वह पहले एपिसोड से आगे नहीं देख पाई क्योंकि एक वेटरन एक्टर की बेटी ठीक से एक्टिंग भी नहीं कर सकी थी.


 






मेकर्स और कास्टिंग डायरेक्टर के सिलेक्शन प्रोसेस पर उठाए सवाल
काम्या ने मेकर्स और कास्टिंग डायरेक्टर से सिलेक्शन प्रोसेस के बारे में सवाल किया और पूछा कि वे उन एक्टर्स को क्यों कास्ट कर रहे हैं जो एक्टिंग करना और अच्छा परफॉर्म करना नहीं जानते हैं. काम्या ने आगे कहा कि यह एक दुखद स्थिति है और जोर देकर कहा कि इस मानसिकता को बदलने की जरूरत है कि केवल बड़े नाम ही वेब पर काम करेंगे. उन्होंने एक सवाल के साथ निष्कर्ष निकाला कि निर्माता बड़े नामों, स्टार किड्स और स्थापित अभिनेताओं को केवल इसलिए कास्ट कर रहे हैं क्योंकि वे चाहते हैं कि उनका प्रोजेक्ट बिकें और उन्हें देखा जाए लेकिन टैलेंट कहां है?


ओटीटी पर काम क्यों नहीं करना चाहती हैं काम्या पंजाबी?
बता दें कि काम्या पंजाबी शक्ति अस्तित्व के अहसास की और संजोग जैसे टीवी शो में काम कर चुकी हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि वे ओटीटी से जानबूझकर दूर हैं और कहा कि वे ओटीटी के लिए अपनी चीवी करियर को सैकरिफाइस नहीं करेंगी. काम्या ने कहा, “ मैं ऐसी नहीं हूं जो कहूंगी की मैं फिल्मों या ओटीटी की दुनिया में आना चाहती हूं. मुझे टीवी ज्यादा पसंद है और यही मेरी प्रायोरिटी भी है. मेरा पहला प्यार टेलीविजन है और मैं यहां खुश हूं.”


Sonnalli Seygall Wedding: हैवी पिंक साड़ी पहन सोनाली सहगल ने लिए आशीष के साथ फेरे, कार्तिक आर्यन समेत ये सितारे हुए शादी में शामिल