Samarth Jurel cryptic Post: बिग बॉस 17 में ईशा मालवीय ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड अभिषेक कुमार के साथ एंट्री की थी. फिर कुछ समय बाद उनके बॉयफ्रेंड समर्थ जुरेल की एंट्री हो गई थी. शो में ईशा और समर्थ अक्सर रोमांस करते नजर आते थे. शो के बाद भी दोनों कई बार साथ में नजर आए हैं. वैलेंटाइन डे पर भी फैंस को दोनों की साथ की तस्वीर का इंतजार था लेकिन ऐसा हो नहीं पाया है. जिसके बाद समर्थ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने पोस्ट में ईशा के लिए नाराजगी दिखाई है क्योंकि वो उन्हें टाइम नहीं दे पा रही हैं. समर्थ के इस पोस्ट के बाद फैंस को लगने लगा है कि शायद उनका ब्रेकअप ना हो गया हो.


वैलेंटाइन डे पर समर्थ ने एक पोस्ट अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया था. इसमें उन्होंने बिना ईशा का नाम लिए तंज कसा है. इस पोस्ट को देखने के बाद फैंस को भी चिंता हो गई है.दरअसल ईशा बिग बॉस के बाद से पार्टी और फोटोशूट में बिजी हैं तो वो समर्थ को समय भी नहीं दे पा रही हैं.


समर्थ ने किया ये पोस्ट
समर्थ ने लिखा- कुछ लोग काम में इतने बिजी हो गए हैं कि सबसे मिलने का, पोस्ट करने का वक्त है लेकिन अपनों से नहीं, खैर. आप सभी को हैप्पी वैलेंटाइन्स डें. भगवान आपको और आपके साथियों को आशीर्वाद दे.






फैंस ने किया रिएक्ट
समर्थ ने जैसे ही ये पोस्ट किया उसके बाद उनके और ईशा के ब्रेकअप की खबरें आने वलगीं. इस पोस्ट पर एक फैन ने लिखा- 'समर्थ ने ईशा के लिए बहुत कुछ किया है. उसने अभिषेक से उसके लिए लड़ाई भी. उसने उसे प्रोटेक्ट किया जिसके लिए उसे बिग बॉस से बेदखल कर दिया गया और अब वैलेंटाइन डे के लिए उसके पास हर किसी के लिए समय है लेकिन उसके लिए नहीं? यह बहुत गलत है. वह बेहतर का हकदार है.' वहीं दूसरे ने लिखा- हमे पता था ईशा घर से बाहर आएगी तो उसे पता चलेगा अभिषेक समर्थ से ज्यादा पॉपुलर है तो वो उसे छोड़ देगी.


ब्रेकअप की खबरों पर तोड़ी चुप्पी
हालांकि बाद में समर्थ ने ईशा संग ब्रेकअप की खबरों पर चुप्पी तोड़ दी थी. उन्होंने एक फोटो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की थी जिसमें उन्होंने ईशा का हाथ पकड़ा हुआ है और हार्ट इमोजी पोस्ट की है.




ये भी पढ़ें: Dalljiet Kaur के इंडिया लौटने पर पति निखिल ने कैसे किया रिएक्ट? एक्ट्रेस बोलीं- वो अपने करियर में बिजी हैं...