Ankita Lokhande Valentine Day: बिग बॉस के बाद अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) अक्सर पति विक्की जैन के साथ नजर आती हैं. हर बार पति विक्की के साथ नजर आने वाली हैं अंकिता वैलेंटाइन डे के मौके पर ही पति के साथ नहीं थीं. अंकिता और विक्की हमेशा एक-दूसरे के लिए प्यार एक्सप्रेस करते रहते हैं लेकिन अंकिता ने बताया था कि वो इस साल विक्की जैन के साथ वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट नहीं कर रही है. अंकिता ने इस साल अपनी फैमिली की औरतों के साथ ये प्यार का दिन सेलिब्रेट किया है.

वैलेंटाइन डे के दिन अंकिता लोखंडे अपनी नानी, मम्मी और मासी के साथ एक रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट हुई थीं. अंकिता ने पिंक कलर की डेनिम ड्रेस पहनी हुई थी जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं. पैपराजी ने अंकिता से बात भी की. उन्होंने उनके वैलेंटाइन डे के बारे में पूछा.

नानी और मां के साथ गईं डिनर डेट परजब पैपराजी ने अंकिता से उनके वैलेंटाइन डे के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा- मेरी वैलेंटाइन मेरी नानी हैं. नानी, मम्मी, मासी कितने लोग हैं. उसके बाद उन्होंने नानी और मासी को फोटोग्राफर्स से मिलवाया. अंकिता ने बताया कि वो वैलेंटाइन डे इस बार अपनी मम्मी की फैमिली के साथ सेलिब्रेट कर रही हैं.

साथ में ना सेलिब्रेट करने पर किया रिएक्टअंकिता ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में विक्की के साथ वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करने के बारे में बात की थी. अंकिता ने बताया कि पिछले साल विक्की मुझे शिमला लेकर गए थे. इस बार मैं अपने परिवार के साथ वैलेंटाइन डे मना रही हूं क्योंकि मैं काफी समय से बिग बॉस में थीं. वहीं विक्की किसी जरुरी काम से बिलासपुर गए हुए हैं. ये कुछ नया नही है. विक्की अक्सर काम के सिलसिले में बिलासपुर जाते रहते हैं.

बता दें अंकिता लोखंडे बिग बॉस 17 से ही सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई हैं. शो में उनकी और विक्की जैन की लड़ाई देखकर लोग चौंक गए थे. शो में इस कपल की पर्सनल लाइफ बहुत ज्यादा हाइलाइट हो गई थी.

ये भी पढ़ें: Rakul -Jackky Wedding: अपनी शादी में बेहद खास लगने के लिए रकुल-जैकी कर रहे पूरी तैयारी, पांच डिजाइनर्स के आउटफिट पहनेगा कपल