Dalljiet Kaur Personal Life: एक्ट्रेस दलजीत कौर इन दिनों अपनी शादी में चल रही अनबन की वजह से खबरों हैं. दलजीत कौर मार्च 2023 में बिजनेसमैन निखिल पटेल संग शादी करके केन्या शिफ्ट हो गई थीं. अब  वो वापस इंडिया आ गई हैं. उन्होंने पति संग तस्वीरों को भी डिलीट कर दिया है. जब दलजीत से इंडिया आने का कारण पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि उनके मां-पिता की सर्जरी की वजह से वो यहां आई हैं.


अब दलजीत ने टेली चक्कर को दिए इंटरव्यू में बताया कि वो वापस काम शुरू करना चाहती हैं. इंडिया आने के पीछे एक ये कारण भी है. 



इंडिया क्यों वापस आईं दलजीत?


दलजीत ने कहा, 'मुझे लगता है कि मैंने अपना करियर छोड़ दिया और सिर्फ उसके लिए मैं वापस आई हूं. मेरी कुछ मीटिंग्स भी होनी हैं और मैं कुछ काम करना चाहती हूं क्योंकि बच्चे बड़े हो गए हैं और सेटल हैं. जो जिस काम के लिए मैंने 20 साल दिए उसे ऐसे छोड़ देना ठीक नहीं है. इसीलिए मुझे अब काम करना है. मैं डेली सोप्स भी देख रही हूं. मुझे लगता है कि इमोशन, कड़ी मेहनत जो कुछ भी मेरे करियर में लगा है वो सब साथ आना चाहिए. क्योंकि मैं शादीशुदा हूं और बच्चे हैं, इसीलिए मेरा करियर खत्म नहीं होता है. मुझे लगता है कि ये सही समय है काम करने का.'


इंडिया लौटने के फैसले पर निखिल ने कैसे रिएक्ट किया? इस सवाल के जवाब में दलजीत ने कहा- 'निखिल भी ट्रैवल कर रहे हैं और अपना करियर बना रहे हैं. तो मैं भी मेरा करियर बना रही हूं, सिंपल.'






सौतेली बेटियों संग बॉन्ड पर दलजीत ने कहा ये
दलजीत ने कहा, 'जब आप शादी करते हो तो लोग जज करते हैं. निखिल के भी दो बेटियां है और मेरा भी एक बेटा है. मुझे सौतेली मां या फिर सौतेली पिता के बीच के रिश्ते के बारे में नहीं पता.  बहुत सारे इमोशन अटैच होते हैं. इंटेंशन मायने रखते हैं. आप किसी के पेरेंट्स को रिप्लेस नहीं कर सकते हैं.  पति और पत्नी के बीच में जो कुछ भी होता है उसमें बच्चे की गलती नहीं होती है.'


ये भी पढ़ें- TV Actress Trolled: उर्फी जावेद ही नहीं, टीवी की इन हसीनाओं का भी जीना मुश्किल कर चुके हैं ट्रोल्स, लिस्ट के नाम हैरान कर देंगे