Ridhi Dogra Raqesh Bapat Love Story: ‘कुछ कुछ होता है’ का है एक फेमस डायलॉग है ‘प्यार दोस्ती है’. इस लफ्ज पर कई जोड़ियां बनी हैं. कुछ टूटी हैं और कुछ जिंदगी भर का साथ निभा रही हैं. रिद्धि डोगरा और राकेश बापट के भी प्यार की शुरुआत इसी आधार पर हुई थी. रिद्धि और राकेश एक-दूसरे के बेस्ट फ्रेंड्स थे. एक इंटरव्यू में रिद्धि ने कहा था कि वह और राकेश दोनों मानते थे कि प्यार दोस्ती है. इसीलिए उन्होंने अपने रिश्ते को शादी तक पहुंचाया था, लेकिन महज 8 सालों में उनका रिश्ता टूट गया था.


राकेश बापट-रिद्धि डोगरा की पहली मुलाकात


कई लोग जानते हैं कि राकेश और रिद्धि डोगरा की पहली मुलाकात ‘मर्यादा’ सीरियल के सेट पर हुई थी. हालांकि, ऐसा नहीं है. वह पहली बार यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी एक शो के सेट पर मिले थे. ये मुलाकात थोड़े समय के लिए थी, लेकिन पहली मीटिंग में ही दोनों को एक-दूसरे के लिए कनेक्शन फील हुआ था. साल 2010 में दोनों फिर मिले और साथ में ‘मर्यादा’ किया. एक बार रिद्धि ने कहा था कि उनका पहला सीन ही इंटिमेट था. उनका पहला सीन बेड सीन था और जैसे ही उन्होंने ये फिल्माया बेड टूट गया था.


रिद्धि डोगरा-राकेश बापट की शादी


रिद्धि डोगरा का कहना था कि उस वक्त उन्होंने और राकेश बापट इतना हंसे और इतनी मस्ती की कि वे दोस्त बन गए और ये दोस्ती जिंदगी भर के लिए हो गई. शो के साथ-साथ उनके बीच प्यार भी पनप रहा था. दोनों ने ज्यादा इंतजार नहीं किया और फैमिली के कहने पर एक-दूसरे से साल 2011 में शादी कर ली. दोनों टीवी के सबसे बेहतरीन कपल कहे जाते थे. उनका रिलेशनशिप एक समय सभी को इंस्पायर करता था, लेकिन फिर ये जोड़ी भी अलग होने के कगार पर आ गई.


राकेश बापट-रिद्धि डोगरा का तलाक


रिद्धि डोगरा और राकेश बापट जो एक-दूसरे के सबसे अच्छे दोस्त हुआ करते थे और अपनी शादी को दोस्ती के आधार पर चला रहे थे, उन्होंने साल 2019 में तलाक ले लिया. उनके तलाक ने फैंस को हिलाकर रख दिया. राकेश बापट इस शादी के टूटने से अंदर से बिखर गए थे. एक्टर ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने इस शादी को बचाने की बहुत कोशिश की थी. दोनों ने सात सालों तक एक-दूसरे का साथ दिया और फिर अलग हो गए. दोनों ने बस इतना कहा था कि उनके बीच चीजें काम नहीं कर रही थीं. इसलिए उन्होंने अलग होने का फैसला किया था. राकेश मुंबई छोड़कर पुणे अपने परिवार के पास शिफ्ट हो गए थे. भले ही आज वे एक साथ न हों, लेकिन उनके बीच की दोस्ती आज भी बरकरार है.


यह भी पढ़ें- Rakhi Adil: आदिल खान से अपने 1.5 करोड़ रुपए मांग रही राखी सावंत, पति ने कहा- 'चार महीने में...'