Shark Tank India 2: टीवी के मोस्ट पॉपुलर बिजनेस रिएलिटी शो 'शार्क टैंक इंडिया' (Shark Tank India 2) का दूसरा सीजन दर्शकों का फेवरेट बना हुआ है. शो को लेकर बिजनेसमैन लोगों के बीच जबरदस्त क्रेज है. इस बीच शो के एक पूर्व कंटेस्टेंट अक्षय शाह (Akshay Shah) ने शो के जजेस को लेकर गंभीर खुलासे किए हैं. ट्विटर पर अक्षय शाह ने शार्क्स पर धोखा देने के आरोप लगाए हैं. यहां तक कि, अक्षय ने इस मामले में शो के पूर्व जज अश्नीर ग्रोवर को भी लपेट लिया है. 


पहले सीजन के फाइनलिस्ट ने किया खुलासा
अक्षय शाह आईवेबटेक्नो (iWebTechno) के फाउंडर और सीईओ हैं. अक्षय शार्क टैंक इंडिया सीजन वन में भाग ले चुके हैं. अब उन्होंने एक के बाद एक ट्वीट करके शार्क टैंक इंडिया शो के जजेस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. अक्षय ने दावा किया कि, वह सीजन वन के एक फाइनलिस्ट से मिले जिसकी डील शो में फाइनल हो गई थी और दो जजेस ने उसे काफी बड़े ऑफर भी दिए थे लेकिन शो खत्म होने के बाद, शार्क ने उनसे कभी मुलाकात नहीं की और न ही उसके ईमेल का जवाब दिया. 


शो खत्म होते ही भूल जाते हैं जजेस
ट्विटर अक्षय शाह ने लिखा, 'कल एक फाउंडर से मिला, जिसे सीजन 1 में दो शार्क से डील मिली थी, लेकिन शो के बाद जजेस उससे कभी नहीं मिले और न ही शार्क टैंक इंडिया के बाद उसके मेल का जवाब दिया- अब क्या बोले? " ट्विटर यूजर्स ने जब अक्षय से उन दो शार्क के नाम बताने को कहा था उन्होंने मना कर दिया.






अक्षय शाह का कहना है कि, शार्क टैंक इंडिया सीज़न 1 में फाइनलिस्ट को जो बड़े-बड़े ऑफर दिए जाते हैं वो बस हवा-हवाई होते हैं. शो खत्म होने के बाद जजेस उन बिजनेसमैन या पिचर्स को पहचानते तक नहीं और न ही उनके ईमेल या मैसेज का जवाब ही देते हैं. 


अश्नीर ग्रोवर का रिजल्ट आपके सामने है
अक्षय ने यह भी बताया कि सीजन वन के जज अशनीर ग्रोवर को दूसरे सीज़न दो में क्यों नहीं लिया गया? तो अक्षय ने जवाब दिया, “जैसा मैंने कहा कि ज्यादातर फाउंडर डरते हैं, मैं असहाय हूं. सीज़न 1 में हमने जो सामना किया, 50 प्रतिशत से ज्यादा लोगों ने वैसा या उससे बदतर का सामना किया, रिजल्ट आपके सामने है अशनीर ग्रोवर जिनको सीजन 2 से बाहर कर दिया गया और शार्क को ऐसा न करने की सलाह दी गई..कि शो में आप स्ट्रिक्ट और ज्यादा लॉजिकल नहीं हो सकते, इसलिए कोई भी फाउंडर खुलकर सामने नहीं आते हैं...!"


यह भी पढ़ें- Rakhi Sawant के हाथ लगा पति की पहली शादी का कार्ड और मैरिज पेपर्स, आदिल संग तलाक पर दिया ये रिएक्शन