Ram Mandir Inauguration: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर (Ram Mandir) का उद्घाटन समारोह 22 जनवरी, 2024 को होने वाला है. जिसकी तैयारियां अभी से शुरू हो चुकी है. वहीं इसी बीच ये खबरें सामने आ रही है कि इस समारोह बॉलीवुड की कई हस्तियों समेत टीवी के राम और सीता भी शामिल होने वाले है. जिनको प्राण प्रतिष्ठा के लिए इन्विटेशन मिला है.


राम और सीता को मिला प्राण प्रतिष्ठा के लिए इन्विटेशन


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टीवी के ऐतिहासिक शो ‘रामयाण’ में श्रीराम का रोल निभाने वाले एक्टर अरुण गोविल और माता सीता बनी दीपिका चिखलिया को भी राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में बुलाया गया है. अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया को राम मंदिर में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के लिए इन्विटेशन भेजा गया है. हालांकि अभी तक इस पर खबर पर दोनों एकटर्स का कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है.


ये सितारे होंगे उद्घाटन समारोह में शामिल


वहीं पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार राम मंदिर के इस भव्य उद्घाटन समारोह में बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारे भी शामिल होंगे. इस लिस्ट में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित, अनुपम खेर और बॉलीवुड के खिलाड़ी कहे जाने वाले अक्षय कुमार का भी नाम शामिल हैं. इसके अलावा इंडस्ट्री के पॉपुलर डायरेक्टर संजय लीला भंसाली और रोहित शेट्टी भी इस समारोह में शामिल हो सकते हैं.


साउथ के इन सितारों को भी मिला है इन्विटेशन


इसके अलावा जानकारी ये भी सामने आ रही है कि इस समारोह के लिए साउथ इंडस्ट्री के कई भी कई सितारों को न्योता मिला है. इस लिस्ट में रजनीकांत, चिरंजीवी और ऋषभ शेट्टी का नाम शामिल है. बताया जा रहा है कि राम मंदिर के भव्य उद्घाटन समारोह के कार्यक्रम 16 जनवरी, 2024 से ही शुरू होने वाले हैं.


ये भी पढ़ें-


Shreyas Talpade Family: सुपरस्टार होने के साथ फैमिलीमैन भी हैं श्रेयस तलपड़े..पत्नी और बेटी पर लुटाते हैं बेशुमार प्यार, ये तस्वीरें हैं सबूत


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply