Christmas 2023: दिसंबर में आने वाले क्रिसमस डे का हर किसी को बेसब्री से इंतजार रहता है. ये साल के प्रमुख त्योहारों में से एक है. इसी के साथ टीवी स्टार्स भी क्रिसमस सेलिब्रेशन की तैयारियों में जुट गए हैं. स्टार्स ने सोशल मीडिया पर इसकी झलक भी शेयर की है. 


कपिल शर्मा और वाइफ गिन्नी चतरथ की शानदार क्रिसमस पार्टी


हाल ही में कॉमेडियन कपिल शर्मा ने क्रिसमस पार्टी की शानदार तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं. इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए कपिल ने कैप्शन दिया है- 'अभी तो पार्टी शुरू हुई है'. इन शेयर की गई फोटोज में कपिल शर्मा के साथ उनकी वाइफ गिन्नी चतरथ भी नजर आ रही हैं. साथ ही एक ही फ्रेम में अर्चना पूरन सिंह के साथ-साथ सुनील ग्रोवर भी नजर आए. 


 


बता दें कि कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर जल्द ही एक साथ नजर आने वाले हैं. गुत्थी फेम सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा अपनी पूरी टीम के साथ एक बार फिर नए शो में आने के लिए तैयार है. कॉमेडियन कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के फैंस को काफी समय से इंतजार था कि इस जोड़ी को वापिस कब एक साथ देख पाएंगे. आखिरकार अब ये इंतजार दर्शकों का पूरा हो गया है.


छोटे पर्दे पर कपिल शर्मा दर्शकों का काफी समय से एंटरटेन करते आ रहे हैं. हाल ही में कपिल शर्मा कहते दिखे थे- 'घर बदला है, परिवार नहीं'. तब फैंस ज्यादा समझ नहीं पाए थे, लेकिन अब इस बात का खुलासा हो गया है कि कपिल शर्मा अब दर्शकों के लिए एक बड़ा सरप्राइज लेकर आए है.


बता दें कि साल 2017 में कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच काफी गहरा विवाद हो गया था, रिपोर्ट्स की मानें तो फ्लाइट में कपिल और सुनील के बीच किसी बात को लेकर लड़ाई हो गई थी. लेकिन अब दोनों के बीच सब सही है. 


 


 


यह भी पढ़ें: TRP बढ़ाने के लिए 'Anupamaa' में होगी नए किरदारों की एंट्री, लीप के बाद नजर आएंगी 'मैं हूं अपराजिता' की ये फेम एक्ट्रेस!