Shivya Pathania Opened Up About Her Struggle Days: टीवी एक्ट्रेस शिव्या पठानिया (Shivya Pathania) कई धार्मिक सीरियल में काम करके अपनी एक अलग ही पहचान बना चुकी हैं. टीवी के पॉपुलर शो राम सिया के लव कुश में शिव्या (Shivya) को सीता की भूमिका में देखा गया था. इसके अलावा वो बाल शिव: महादेव और राधा कृष्ण जैसे शो में भी नजर आ चुकी हैं. शिव्या (Shivya) ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि अगर आपको इंडस्ट्री में ज्यादा काम पाना है तो कड़ी मेहनत करनी होगी. इतना ही नहीं बल्कि वो अपने आपको को खुशकिस्मत भी बताती हैं क्योंकि उनके अंदर ये आत्मविश्वास है. हालांकि जब उनके पास कोई काम नहीं था तो उन्हें इंडस्ट्री के हर मुश्किल दौर से भी गुजरना पड़ा है.


इस दौरान शिव्या (Shivya) ने बात करते हुए कहा कि उनका पहला डेब्यू सीरियल हमसफर्स बंद कर दिया गया था. वो बेहद ही मुश्किल दौर था उनके करियर के लिए, उस दौरान शिव्या (Shivya) को 8 महीने तक कोई काम नहीं मिला था. एक्ट्रेस ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि उनसे काम के बदले यौन संबंध बनाने की डिमांड की जाती थी. शिव्या (Shivya) ने आगे कहा कि एक बार ऑडीशन के लिए मुझे सांताक्रूज से कॉल आई थी. एक कमरे में गई मैं, जो बहुत ही ज्यादा छोटा था. उस दौरान वहां जो प्रोड्यूसर मौजूद था उसने कहा कि अगर तुम्हें उस विज्ञापन में एक बड़े सेलिब्रिटी के संग काम करना है तो मेरे साथ कॉम्प्रोमाइज करना होगा.






ये भी पढ़ें:- Shahid Kapoor Mira Rajput: इटली में शाहिद कपूर और मीरा राजपूत को नहीं मिला वेज वेखा खाना, होटल पर निकाली भड़ास


एक्ट्रेस ने कहा कि उस दौरान सबसे फनी चीज ये थी कि उसने लैपटॉप पर हनुमान चालीसा चला रखा था. मुझे ये बहुत ही ज्यादा फनी लगा और मैं हंस पड़ी. एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने उस आदमी से कहा कि शरम नहीं आ रही क्या आपको? सुन आप भजन रहे हो, और क्या बोले जा रहे हो? शिव्या (Shivya)को कुछ वक्त बाद में पता चला वो कोई प्रोड्यूसर नहीं था बल्कि एक फेक आदमी था. एक्ट्रेस ने फिर अपने सारे दोस्तों को बताया ताकि वो उसके चंगुल में ना फंस सकें. मुझे ये बिल्कुल भी नहीं पता था कि उसमें कसे इतनी हिम्मत आ गई.


ये भी पढ़ें:- Deepika padukone के कमेंट के लिए Ranveer Singh ने शेयर की थी तस्वीर, पत्नी ने आखिरकार किया ये कमेंट