Ranveer Singh Post: रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) सोशल मीडिया पर खूब मस्ती करते हैं. एक-दूसरे की टांग खिंचाई करने से लेकर एक-दूसरे पर प्यार लुटाना दोनों में रणवीर और दीपिका पीछे नहीं हटते हैं. बॉलीवुड के ये क्यूट कपल का सोशल मीडिया गेम हमेशा प्वाइंट पर रहता है. एक बार फिर रणवीर और दीपिका मस्ती कर रहे हैं.  रणवीर ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की थी. जिस पर उन्हें दीपिका के कमेंट का बेसब्री से इंतजार था. अब इस पोस्ट पर दीपिका ने कमेंट कर दिया है.

रणवीर ने सोशल मीडिया पर क्लासी लुक में अपनी ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की थी. फोटो में वह ब्लैक शर्ट पहने नजर आ रहे हैं. रणवीर ने ये फोटो शेयर करते हुए लिखा था- मेरी पत्नी के कमेंट का इंतजार कर रहा हूं.

दीपिका ने किया ये कमेंटरणवीर के इस पोस्ट पर फैंस को दीपिका के कमेंट का बेसब्री से इंतजार था. अब आखिरकार दीपिका ने कमेंट कर दिया है. दीपिका ने लिखा- जल्दी से मेरे पास आ जाओ. साथ में हार्ट इमोजी पोस्ट की. रणवीर के दोस्त अर्जुन कपूर ने भी उनके इस पोस्ट पर कमेंट किया है. अर्जुन ने लिखा- क्लीन एंड लीन.

वर्कफ्रंट की बात करें तो रणवीर सिंह जल्द ही बियर ग्रिल्स के शो में नजर आने वाले हैं. ये शो 8 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा. इस शो का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और अब इसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है. इसके अलावा रणवीर सर्कस में जैकलीन फर्नांडिस के साथ नजर आने वाले हैं. इस फिल्म को रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया है और रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आएंगे. जिसे करण जौहर डायरेक्ट कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Watch: सुनें खेसारी लाल यादव का 'अग्निवीर बोलबम' गीत, रिलीज होते ही यू-ट्यूब पर हुआ ट्रेंड, यहां देखें VIDEO

Shahid Kapoor Mira Rajput: इटली में शाहिद कपूर और मीरा राजपूत को नहीं मिला वेज वेखा खाना, होटल पर निकाली भड़ास