Raksha Bandhan festival: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस रश्मि देसाई रक्षाबंधन के त्योहार को बहुत ही खास अंदाज में सेलिब्रेट करती हैं. रश्मि ने फैंस के साथ शेयर किया है कि उनके लिए ये कितना खास त्योहार है. 


भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक है रक्षा बंधन


उनका कहना है कि जब वह अपनी जिंदगी को लेकर सोचती हैं तो उनको पता चलता है कि भाई उनके लिए कितने दयालु और सपोर्टिव रहे हैं. रश्मि ने रक्षा बंधन के बारे में बात करते हुए कहा, "रक्षा बंधन एक शुभ अवसर है, और हमारा देश पारंपरिक मूल्यों और संस्कृति विरासत है". जिसका महत्व हर किसी इंसान को समझना चाहिए. 


 






टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई रक्षा बंधन जैसे अवसरों के दौरान परिवार और प्रियजनों के साथ समय बिताने के महत्व को समझती हैं, उनका कहना है कि इससे उन्हें अपने जीवन पर गर्व होता है कि उनके भाई उनके लिए कितने प्यारे और सुरक्षात्मक रहे हैं. यह पृथ्वी पर सबसे पवित्र बंधनों में से एक है और एक प्यारा भाई होने के साथ-साथ खुशमिजाज होने में बहुत मजा आता है.


टीवी एक्ट्रेस Rashami Desai ने बताया उनके लिए कितना खास है ये त्योहार


रश्मि ने कहा कि मैं अपने भाइयों के साथ यह दिन मनाने और बचपन की विशेष यादों को याद करने की योजना बना रही हूं. आज के समय में हम सभी इतने व्यस्त हैं कि ऐसे दिन कम ही आते हैं. इसलिए जब वे आएं, तो इसका अधिकतम लाभ उठाना महत्वपूर्ण है. मैं वहां मौजूद सभी लोगों को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं देती हूं".


रश्मि ने 2006 में 'रावण' से हिंदी टेलीविजन में डेब्यू किया और फिर 'परी हूं मैं' में दोहरी भूमिका निभाई. उन्होंने शो 'उतरन' से सुर्खियां बटोरीं. साथ ही उन्होंने 'जरा नचके दिखा 2', 'झलक दिखला जा 5', 'खतरों के खिलाड़ी 6' और 'बिग बॉस 13' जैसे शो में भी हिस्सा लिया है. वह फिल्म 'दबंग 2' में भी नजर आई थीं.


 


यह भी पढ़ें: Shraddha Arya: 'कुंडली भाग्य' की प्रीता ने घर पर ब्रह्माकुमारी बहनों के साथ मनाया रक्षाबंधन, एक्ट्रेस ने फोटोज के साथ लिखा दिल छूने वाला कैप्शन