Amitabh Bachchan Show Kaun Banega Crorepati: कौन बनेगा करोड़पति 15 के लेटेस्ट एपिसोड में अमिताभ बच्चन शो के सामने कंटेस्टेंट वरुण केसरवानी हॉट सीट पर बैठते हैं.


वरुण ने अपनी पत्नी कनिका आनंद का परिचय कराया और बिग बी ने वरुण की पत्नी से उनके टूटे हुए हाथ के बारे में पूछा. वह बिग बी से कहते हैं कि यह उनकी सफाई संबंधी ओसीडी के कारण है, जिसके बाद बिग बी मजाक में कहते हैं कि सभी पत्नी को यही समस्या है. हर पत्नी को सफाई का कीड़ा होता है. 


 






वरुण ने आगे कहा कि उनकी सोसायटी में मानसून के मौसम में कूड़ा उठाने वाली महिला उनका कूड़ा लेने आती है और वह सुबह कूड़ा दे नहीं पाते हैं. वह कूड़ा देने के लिए खुद नीचे गई थी और बाद में तेज बारिश होने के कारण वह फिसलकर नीचे गिर गई और यह हादसा हो गया.


अमिताभ बच्चन खेल शुरू करते हैं और वरुण से 1000 रुपये के लिए पहला सवाल पूछते हैं.


इनमें से कौन सा ऑप्शन किसी ऐसे इशारे को दर्शाता है जो आपके काम में हस्तक्षेप करता रहता है?


1. ठेंगा दिखाना
2. टांग अडाना
3. आंखें चुराना
4. आंख दिखाना


वरुण ने बिग बी से ऑप्शन बी को लॉक करने के लिए कहा जो सही जवाब था और वह 1000 रुपये जीत गए. बिग बी ने आगे 5000 रुपये के लिए चौथा सवाल पूछा.
इनमें से किसका रासायनिक सूत्र अन्य तीन से भिन्न है?


1. कोयला
2. पानी
3. भाप
4. बर्फ


कंटेस्टेंट वरुण ने बिग बी से ऑप्शन ए लॉक करने के लिए कहा और वह 5000 रुपये जीत गए. अमिताभ बच्चन अगला सवाल 10,000 रुपये के लिए पूछते हैं:


इनमें से कौन सा राज्य ओडिशा और उत्तर प्रदेश दोनों के साथ सीमा साझा करता है?


1. आंध्र प्रदेश
2. पश्चिम बंगाल
3. बिहार
4. छत्तीसगढ़


वरुण कहते हैं कि यह ऑप्शन डी है और बिग बी से ऑप्शन लॉक करने के लिए कहते हैं. बिग बी कहते हैं कि यह सही जवाब है और 10,000 रुपये जीतते हैं. इससे पहले कि वह अगला सवाल शुरू करते, जोर से हूटर बजता है और अमिताभ बच्चन के शो खत्म करने के बाद कौन बनेगा करोड़पति शो का एपिसोड यही पर खत्म हो जाता है. अब आगे के एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि वरुण कितनी रकम जीतकर घर लेकर जाते हैं. 


 


यह भी पढ़ें: Raksha Bandhan special: दिशा वकानी से लेकर जन्नत जुबैर तक... इन सेलेब्स के भाई-बहन की जोड़ी टीवी पर मचा चुकी हैं धमाल