Rakhi Sawant On Her Wedding: ‘बिग बॉस’ फेम एक्ट्रेस राखी सावंत (Rakhi Sawant) हमेशा लाइमलाइट में रहती हैं. अपने अतरंगी स्टाइल से लेकर विवादित बयान तक, वह हेडलाइंस में अपनी जगह बनाना जानती हैं. इन दिनों राखी अपने बॉयफ्रेंड आदिल खान दुर्रानी (Adil Khan Durrani) संग अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. कभी वह एयरपोर्ट पर आदिल संग रोमांटिक हो जाती हैं तो कभी मीडिया में अपने और आदिल के रिश्ते में आई परेशानियों के बारे में बताती दिखाई देती हैं. अब एक्ट्रेस ने अपनी शादी से जुड़ा खुलासा किया है.


दरअसल, राखी सावंत को हाल ही में आदिल के साथ स्पॉट किया गया. इस दौरान मीडिया संग बातचीत में जब उन्हें आदिल की एक्स गर्लफ्रेंड रोशिना देलावरी के द्वारा ट्रोल किए जाने की बात बताई, जिसमें उन्होंने राखी और आदिल के प्यार को फेक बताया था तो राखी हैरान रह गईं. इसके बाद वह इमोशनल हो जाती हैं और आदिल से पूछती हैं कि, क्या वह उन्हें प्यार करते हैं. इसके बाद आदिल उन्हें बोलते हैं कि हां वह करते हैं. राखी गुस्से में बोलती हैं कि, “उनकी हिम्मत कैसे हुई हमारे बारे में ऐसा बोलने की.”


आदिल राखी से कहते हैं कि, वह उनसे डायरेक्टली बात करें. तब राखी बोलती हैं कि, वह मेरी एक्स नहीं है, वह आपकी एक्स है. इसके आगे वह कहती हैं कि, रोशिना उनका फोन नहीं उठा रही हैं, सिर्फ वॉइस मैसेजिंग के जरिए उन्हें धमकियां दे रही हैं. इसके बाद राखी सावंत अपनी शादी का ऐलान करती हैं. राखी कहती हैं, “रोशिना तुम चाहे जितना ट्रोल कर लो, आदिल मेरा है. तुम हमारा कुछ नहीं कर सकती हो. आदिल बोले तो ज्यादा सही है. भविष्य में हम दोनों शादी करने जा रहे हैं.” इसके बाद वह रोशिना को कहती हैं कि, उन्हें और आदिल को परेशान न करें.






बता दें, बीते दिनों आदिल की एक्स गर्लफ्रेंड का एक कमेंट वायरल हो रहा था, जिसमें रोशिना ने राखी को टार्गेट किया था. रोशिना ने राखी के लिए कहा था, “मैं नहीं जानती हूं कि, एक महिला इतने झूठ कैसे बोल सकती है और उसे इस बारे में बुरा भी महसूस नहीं होता है. सिर्फ पब्लिसिटी के लिए?”




यह भी पढ़ें


Khatron Ke Khiladi को होस्ट करने से डर रहे थे Rohit Shetty, क्या सुपरस्टार्स थे वजह?


Deepesh Bhan Last Post: 'भाबी जी घर पर हैं' के मलखान का आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट हुआ वायरल, फैंस को हंसाते आए थे नजर