Khatron Ke Khiladi: ‘खतरों के खिलाड़ी’ भारत में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले रियलिटी शोज में से एक है. इस स्टंट बेस्ड शो में ऐसे-ऐसे करनामे किए जाते हैं, जो दर्शकों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. कई सालों से इस शो को फिल्म डायरेक्टर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) होस्ट कर रहे हैं. हालांकि, उनसे पहले बी-टाउन के दिग्गज सितारे भी इसके कई सीजन होस्ट कर चुके हैं, जिनमें अक्षय कुमार (Akshay Kumar), अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) का नाम शामिल है.
अक्षय कुमार ने जहां इसके तीन सीजन होस्ट किए, वहीं अर्जुन और प्रियंका एक-एक सीजन कर चुके हैं. साल 2016 के बाद से रोहित शेट्टी ही ‘खतरों के खिलाड़ी’ को होस्ट कर रहे हैं और दर्शकों को उनका अंदाज पसंद आता है. हालांकि, रोहित शेट्टी के लिए इस शो को होस्ट करना आसान नहीं था. एक लेटेस्ट इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया है कि वह इस शो को होस्ट करने में डर रहे थे, क्योंकि ये बहुत चैलेंजिंग था.
‘इंडियन एक्सप्रेस’ को दिए एक इंटरव्यू में रोहित शेट्टी ने बताया, वह शो को होस्ट करने में थोड़ा संकोच कर रहे थे, क्योंकि इसे कई बड़े सुपरस्टार्स होस्ट कर चुके थे. यह चुनौतीपूर्ण था, क्योंकि यह शो एक्टर्स और सुपरस्टारों द्वारा होस्ट किया गया था. फिर यह शो कुछ सालों के लिए ऑफ एयर हो गया. जब मेकर्स ने एक नए फॉर्मेट के साथ कमबैक किया तो मुझे इसे होस्ट करने के लिए कहा गया.”
रोहित शेट्टी ने आगे कहा, "यह एक बड़ी जिम्मेदारी थी. मैंने अपना 100 प्रतिशत दिया और यह मेरा पहला सीजन था, लेकिन जब यह टेलीकास्ट होने वाला था, तो सच कहूं तो मैं डर गया था. यह पहली बार था, जब कोई निर्देशक इस तरह का शो कर रहा था. बहुत सारी उम्मीदें थीं और मुझे यकीन नहीं था कि, लोग मुझे स्वीकार करेंगे या नहीं. वह कुछ ऐसा था, जिससे मैं डरता था."
‘खतरों के खिलाड़ी 12’ (Khatron Ke Khiladi 12) इन दिनों चर्चा में है. इस शो में मोहित मलिक से लेकर शिवांगी जोशी, रुबीना दिलैक, जन्नत जुबैर तक कई सितारों ने एंट्री की. हमेशा की तरह ये सीजन भी काफी हिट है.
यह भी पढ़ें
Deepesh Bhan Death: दीपेश भान की पत्नी और सालभर के बेटे को देख कर सौम्या टंडन का टूट गया दिल