Deepesh Bhan Last Instagram Post: 'भाबी जी घर पर हैं' (Bhabi Ji Ghar Par Hai) फेम दीपेश भान (Deepesh Bhan) शनिवार को इस दुनिया को अलविदा कहकर चले गए हैं. दीपेश के निधन के बाद टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गई है. दीपेश के अचानक निधन से हर कोई चौंक गया है. दीपेश शो में मलखान के किरदार में नजर आते थे. सभी को अपनी कॉमेडी से हंसाने वाले दीपेश के जाने से हर कोई दुखी हो गया है. दीपेश सोशल मीडिया पर भी अपने पोस्ट के जरिए फैंस को हंसाते नजर आते थे. दीपेश ने अपने आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट में भी ऐसा ही कुछ किया था. अब दीपेश का आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट वायरल हो रहा है.
दीपेश ने आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट 3 दिन पहले शेयर किया था. जिसमें वह अपने किरदार मलखान में लोगों को मस्ती भरे अंदाज में ज्ञान देते नजर आ रहे थे. वह पोस्ट में औरतों के बीच बातचीत और गॉसिप के बारे में बताते नजर आ रहे थे.
दीपेश का पोस्ट हुआ वायरलदीपेश ने अपनी रील शेयर करते हुए लिखा- मल्खान क्या ने ज्ञान दे दिया. भगवान आपका भला करे. वीडियो में दीपेश कहते हैं कि 'दो औरते अगर खुसर-पुसर कर रही हो तो ये समझ जाइए डाटा ट्रांसफर हो रहा है और जब ये बोल दें कि हटाओ बहन हमको क्या लेना है तो समझ जाइए डाटा सेव हो गया है और वायरल होने के लिए तैयार है.'
फैंस हुए इमोशनलदीपेश का आखिरी पोस्ट देखकर फैंस इमोशनल हो रहे हैं. वह कई कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा- आरआईपी सर. हम आपको हमेशा मिस करेंगे. वहीं दूसरे ने लिखा- रेस्ट इन पीस सर. एक फैन ने लिखा- मुझे विश्वास नहीं हो रहा है... आप इतनी जल्दी चले गए.
दीपेश के निधन से उनके शो की पूरी टीम शॉक्ड में है. कोई भी इस गम से उभर नहीं पा रहा है. दीपेश अपने पीछे पत्नी और 1 साल का बच्चा छोड़ गए हैं.
ये भी पढ़ें: एक्टर Vishnu Vishal ने फॉलो किया रणवीर सिंह का स्टाइल, बिना कपड़ों के पत्नी के सामने दिए पोज